सड़कों के मुद्दे पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने सरकार पर लगाए पुरानी सरकार को कोसने के आरोप
वर्तमान सरकार में सड़कों के निर्माण की जानकारी देने की मांग
प्रदेश की सड़कों के निर्माण के मुद्दे पर गुरुवार को विधानसभा में सरकार के जबाव पर विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर सही जबाब देने की जगह पुरानी सरकार के आंकड़ों से तुलना करने की बात का विरोध किया। विधायकों ने वर्तमान सरकार में सड़कों के निर्माण की जानकारी देने की मांग।
जयपुर। प्रदेश की सड़कों के निर्माण के मुद्दे पर गुरुवार को विधानसभा में सरकार के जबाव पर विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर सही जबाब देने की जगह पुरानी सरकार के आंकड़ों से तुलना करने की बात का विरोध किया। विधायकों ने वर्तमान सरकार में सड़कों के निर्माण की जानकारी देने की मांग रखी। प्रश्नकाल में पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत नोन पेचेबल एवं मिसिंग लिंग सड़कों को लेकर विधायक चेतन पटेल ने कहा कि पवित्र सदन में मुख्यमंत्री की जो घोषणा थी उस पर अमल नहीं हुआ इसके लिए जिम्मेदार कौन है। इस पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जवाब दिया कि जब तुलना करनी चाही तो विपक्ष ने हंगामा किया।
हम तो केवल सड़कों की जानकारी देने के लिए आंकड़ें बता रहे हैं, इसमें किसी से तुलना नहीं कर रहे। विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि सिर्फ यह पूछा गया है कि जो काम नहीं हुआ उसकी जिम्मेदारी किसकी है? कौन जवाब दे होगा। दिया कुमारी ने कहा कि मैं सिर्फ आंकड़े रखने की बात कर रही हूं आपने ऐसे में अपने कैसे सोच लिया कि आपकी सरकार ने जो काम नहीं किया वह में गिना रही हूं। जो 4 सड़के बची है उन पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी। पूरक प्रश्न करते हुए चेतन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा जो है क्या उसकी पालना इस बजट या अगले बजट में सरकार पूरी करेगी। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि पिछली सरकार की तुलना में हमारी सरकार ने सड़कों में अच्छा काम किया है।

Comment List