‘राज उन्नति’ को लेकर बड़ा आदेश : हर माह तीसरे शुक्रवार होगी समीक्षा बैठक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे अध्यक्षता

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़ना अनिवार्य

‘राज उन्नति’ को लेकर बड़ा आदेश : हर माह तीसरे शुक्रवार होगी समीक्षा बैठक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे अध्यक्षता

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘राज उन्नति’ पहल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार अब ‘राज उन्नति’ से संबंधित समीक्षा बैठक प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे।

जयपुर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘राज उन्नति’ पहल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार अब ‘राज उन्नति’ से संबंधित समीक्षा बैठक प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘राज उन्नति’ को लेकर एक विस्तृत समीक्षा बैठक ली थी। इसके बाद की गई समीक्षा के आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह निर्णय लेते हुए औपचारिक आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी कारणवश सचिव स्तर के अधिकारी या अन्य संबंधित गणमान्य व्यक्ति मुख्यालय से बाहर हों, तो उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़ना अनिवार्य होगा।

बैठक में राज्यभर से प्राप्त जन शिकायतों, लंबित प्रकरणों, विभिन्न विभागों की प्रगति तथा समाधान की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री बैठक के दौरान अधिकारियों से सीधे फीडबैक लेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे। सरकार का मानना है कि नियमित और तय समय पर होने वाली इन बैठकों से ‘राज उन्नति’ के लक्ष्यों की सतत निगरानी संभव हो सकेगी तथा जनसमस्याओं के निस्तारण में तेजी आएगी। यह व्यवस्था प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ाने के साथ-साथ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी सहायक सिद्ध होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना : दौसा एवं सवाई माधोपुर जिलों के1256 गांवों एवं 6 कस्बों में होगी पेयजल आपूर्ति, 4 हजार 58 करोड़ खर्च ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना : दौसा एवं सवाई माधोपुर जिलों के1256 गांवों एवं 6 कस्बों में होगी पेयजल आपूर्ति, 4 हजार 58 करोड़ खर्च
राजस्थान लंबे समय से पानी की कमी से जूझता रहा जिससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित होता है बल्कि ग्रामीण...
उन्नाव रेप: कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका, पिता की मौत मामले में सज़ा निलंबित करने से इनकार
ट्रंप का लीक पत्र: 'नोबेल नहीं मिला, अब शांति मेरी प्राथमिकता नहीं, ग्रीनलैंड पर चाहिए पूर्ण नियंत्रण'
मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल से हो रहा आर्थिक सशक्तीकरण, समाज के वंचित तबके को रियायती ऋण देकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना रही राज्य सरकार
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी: कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में मंत्री विजय शाह पर 2 हफ्ते में फैसला ले सरकार
21 जनवरी को मंत्रिमंडल  की बैठक, विधानसभा में रखे जाने वाले कानूनों को मंजूरी मिलने के असर
'धमकियों से डरने वाले नहीं...',ग्रीनलैंड तनाव, यूक्रेन के लिए खतरे का संकेत