स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने की कार्रवाई : परीक्षा से पूर्व एसआई का पेपर पढ़वाने वाले दो एएओ और एक थर्ड ग्रेड टीचर गिरफ्तार
उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाकर पढ़वाया
एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख ने बताया कि एसआई पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे वांछित इनामी आरोपी पुरुषोत्तम दाधीच को किशनगढ़ से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुरुवार को एसआई भर्ती मामले में एसओजी की ओर से वांछित इनामी आरोपित पुरुषोत्तम दाधीच और दो अन्य कुन्दन और संदीप को गिरफ्तार किया है। इन सभी से एसओजी की टीम पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार कुन्दन कुमार पाण्ड्या (54) टामटीया सांगवाड़ा डूंगरपुर का रहने वाला है और हाल में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कल्यालाघाटा पालवड़ा डूंगरपुर में तृतीय श्रेणी अध्यापक है। संदीप कुमार लाटा (42) सबलपुरा सदर सीकर का रहने वाला है और हाल में वित्त भवन जयपुर में सहायक लेखाधिकारी है और पुरुषोत्तम दाधीच (35) खुनखुना डीडवाना कुचामन का रहने वाला है।
यह संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी प्रथम था, लेकिन अभी निलम्बित है। एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख ने बताया कि एसआई पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे वांछित इनामी आरोपी पुरुषोत्तम दाधीच को किशनगढ़ से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपी संदीप लाटा को जयपुर और कुन्दन पाण्ड्या को उदयपुर से दबोच लिया गया। तीनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
ऐसे आए पकड़ में
डीआईजी देशमुख ने बताया कि एसआई पेपर लीक मामले में सब इंस्पेक्टर रेनू, सुरेंद्र बगड़िया और सुरजीत को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में सामने आया कि परीक्षा से पूर्व ही पुरुषोत्तम, संदीप और कुन्दन ने उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाकर पढ़वाया था।

Comment List