गोविन्द देव मंदिर में होगा मीरा बाई चरित्र पर कथा महोत्सव, सभी तैयारियां पूरी
कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी
ठाकुर गोविन्द देव के मन्दिर स्थित सत्संग हाल में 9 मई से 11 मई तक मीरा बाई के चरित्र पर आधारित दिव्य कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर। ठाकुर गोविन्द देव के मन्दिर स्थित सत्संग हाल में 9 मई से 11 मई तक मीरा बाई के चरित्र पर आधारित दिव्य कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा महोत्सव प्रबन्ध समिति, जयपुर द्वारा किया जा रहा है।
इस कथा महोत्सव के कथा व्यास श्रद्धेय आशीष व्यास शास्त्री होंगे, जो अपनी पारिवारिक कथा परम्परा की चौथी पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं। वे अब तक देश-विदेश में 300 से अधिक कथाएं कर चुके हैं। शिव महापुराण, भागवत कथा, राम कथा सहित कई विषयों पर उनकी पकड़ है। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी।
9 मई को सुबह 12:15 बजे राज्यपाल, संघ के क्षेत्रीय संघ संचालक डॉ. रमेश अग्रवाल, महापौर कुसुम यादव, सिंद्धपीठ बैनाडा धाम के स्वामी रामदयाल दास, महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य महाराज उद्घाटन करेंगे। प्रबन्ध समिति के गोकुल माहेश्वरी ने बताया कि आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

Comment List