अवैध पशु डेयरियों पर की जाए सख्त कार्रवाई : डॉ. निधि
अतिक्रमणों पर भी कठोर कार्रवाई
आयुक्त डॉ. निधि ने उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त निधि पटेल ने कहा कि शहर में अवैध रूप से संचालित डेयरियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही सड़कों पर खुले में विचरण करने वाले बेसहारा गौवंश को हिंगोनियां गौशाला भिजवाया जाए। इसके साथ ही शहर की साफ सफाई की पुख्ता मॉनिटरिंग करने और अवैध निर्माण व अतिक्रमणों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए। हवामहल आमेर जोन के अधिकारियों के साथ गुरुवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त डॉ. निधि ने अधिकारियों से जोन की समस्याओं के निस्तारण का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जोन क्षेत्र में निगम के सामुदायिक भवनों में मेंटिनेंस कार्य का निरीक्षण किया जाएं, इसके साथ ही सामुदायिक भवनों को मॉडर्न रूप में विकसित किए जाने को लेकर कार्य योजना बनाई जाएं, जिससे कि आमजन को ज्यादा लाभ मिलें।
अतिक्रमण के खिलाफ चलाएं: आयुक्त डॉ. निधि ने उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर बार-बार अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएं। सामान जब्त कर भारी जुर्माना वसूला जाए।

Comment List