Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: एके-47 वाली हथियार तस्कर पूजा सैैनी गिरफ्तार
दो साल से गोगामेड़ी की हत्या की कर रहे थे तैयारी
हत्या करने से पहले पूजा और पति समीर ने शूटर्स को कहा ‘बेस्ट ऑफ लक’, हिस्ट्रीशीटर पति फरार
जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सुखदेव की हत्या करने के लिए अब पुलिस ने पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा को गिरफ्तार किया है। इसने शूटर नितिन फौजी को हत्या से पूर्व करीब एक सप्ताह तक अपने घर में रखा था। पूजा सैनी अपने पति समीर के साथ जगतपुरा स्थित 48 इनकम टैक्स कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रह रही थी। अभी पूजा का पति फरार है। पुलिस पकड़े गए सातों आरोपियों रामवीर, रोहित, नितिन, राहुल, सुमित, उधम और भवानी से पूछताछ कर रही है। शूटरों समेत अन्य से पूछताछ के लिए मंगलवार को एनआईए की टीम की पहुंच सकती है। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या से पूर्व करीब एक सप्ताह तक शूटर नितिन फौजी को अपने घर में रखने वाली पूजा सैनी को गिरफ्तार किया गया है। पूजा सैनी का पति महेन्द्र कुमार उर्फ समीर घर से फरार है। महेंद्र कोटा का हिस्ट्रशीटर है। इसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, हथियार तस्करी के दो दर्जन मामले दर्ज हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि घटना के दो दिन बाद यह इनपुट मिला था कि नितिन फौजी सुखदेव की हत्या करने से पूर्व प्रताप नगर इलके में रुका था। इस संबंध में एडीसीपी वेस्ट रामसिंह शेखावत के नेतृत्व में सीआई चंद्रप्रकाश, हैड कांस्टेबल दिनेश शर्मा और कांस्टेबल राकेश झाझड़िया की एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने करीब 24 घण्टे लगातार पैदल डोर-टू-डोर सर्वे किया। बाद में टीम ने जांच कर पूजा को पकड़ लिया तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पूजा जयपुर में रह कर एयर हॉसटेस की ट्रेनिंग कर रही है। पूजा टोंक की रहने वाली है और 2018 में एक शादी समारोह में कोटा गई थी जहा उसकी महेन्द्र से मुलाकात हो गई और दोस्ती बढ़ गई फिर इसके बाद यह जयपुर आ गई।
रोहित पर शिकंजे के लिए दबिश
इधर, बीकानेर पुलिस ने सोमवार सुबह गैंगस्टर रोहित गोदरा और अन्य हार्डकोर बदमाशों के घर दबिश दी। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में 550 पुलिसकर्मियों की 190 टीमों ने 460 जगह पर दबिश दी। टीमों ने लूणकरणसर स्थित गांव कपूरीसर पहुंचकर गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि उसके यहां कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। परिजनों का कहना था कि रोहित काफी समय से कपूरीसर नहीं आया है। टीमों ने सोमवार को सुबह 5 बजे से 10 बजे तक पांच घंटे दबिश दी। इसमें तीन हजार रुपए के इनामी बदमाश समेत 85 लोगों को पकड़ा है।
ये है घटनाक्रम
हिसार से किराए की टैक्सी से नितिन 28 नवम्बर को प्रताप नगर चौपाटी पहुंचा, जहां से महेंद्र व पूजा सैनी ने चौपाटी से नितिन को अपनी सियाज गाड़ी में बिठाया और अपने फ्लैट पर ले आए। इस मकान में एक लड़का और लड़की भी किराए पर रहते हैं। महेंद्र ने इन दोनों को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया और उनके कमरे में नितिन को रुकवाया। इस कमरे का गेट हमेशा बंद रखा जाता था। नितिन से कोई बात नहीं कर सकता था। पूजा खाना बनाकर उसके कमरे में ही देने जाती थी।
महेंद्र करीब डेढ़ साल से इस फ्लैट में किराए पर रह रहा था। वह अपने मोबाइल से रोहित गोदारा व विरेंद्र चारण की नितिन फौजी से बात करवाता था।
घटना वाले दिन महेंद्र ने आधा दर्जन से अधिक पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस दिखाए। इन हथियारों में से नितिन ने अपने लिए दो पिस्टल व दो मैग्जीन रखीं और एक पिस्टल व मैग्जीन व एक अतिरिक्त मैग्जीन दूसरे शूटर के लिए रखी।
महेंद्र ने 50-50 हजार की दो गड्डी नितिन को दोनों शूटर्स के लिए दी।
पांच नवंबर को सुबह करीब 10 बजे नितिन को महेंद्र ने अपनी सियाज गाड़ी में बिठाया और उसको लेकर अजमेर रोड पर पहुंचा, जहां रोहित राठौड़ इंतजार कर रहा था।
महेंद्र ने अपनी कार में रोहित राठौड़ को बिठाया उसे एक पिस्टल व मैग्जीन व एक अतिरिक्त मैग्जीन और 50 हजार रुपए दिए।
दोनों को गाड़ी से नीचे उतारा और बेस्ट ऑफ लक कहकर रवाना किया।
महेंद्र के घर तलाशी में कई वाहनों की आरसी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मैमोरी कार्ड मिले हैं। हथियार तस्करी के लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क संचालित करने के सबूत मिले हैं।

Comment List