स्वदेशी संकल्प मैराथन : स्वामी विवेकानंद जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, आत्मनिर्भर भारत का लिया संकल्प
युवाओं को विवेकानंद के विचारों की प्रेरणा
जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के संयोजन में आयोजित 'स्वदेशी संकल्प मैराथन' सोमवार को उत्साह और राष्ट्रप्रेम के साथ संपन्न हुई। स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस दौड़ में एक हजार से अधिक महिला उद्यमियों, व्यापारियों, युवाओं और चिकित्सकों ने भाग लेकर स्वदेशी अपनाने का उद्घोष किया।
जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के संयोजन में आयोजित 'स्वदेशी संकल्प मैराथन' सोमवार को उत्साह और राष्ट्रप्रेम के साथ संपन्न हुई। स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में आयोजित इस दौड़ में एक हजार से अधिक महिला उद्यमियों, व्यापारियों, युवाओं और चिकित्सकों ने भाग लेकर स्वदेशी अपनाने का उद्घोष किया। देशव्यापी अभियान का जयपुर से आगाज़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सिंघी (अध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड) ने दीप प्रज्वलित कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए पदयात्रा और दौड़ का यह अभियान आज से शुरू होकर 23 जनवरी (सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, "यह यात्रा केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि देश की आर्थिक मजबूती और स्टार्टअप्स को नई ऊर्जा देने वाला एक सशक्त अभियान है।
युवाओं को विवेकानंद के विचारों की प्रेरणा
मुख्य अतिथि ने विवेकानंद के संदेश 'उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' को दोहराते हुए युवाओं को अपनी आंतरिक शक्ति पहचानने का आह्वान किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बालमुकुंद आचार्य और चंद्रमोहन बटवारा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक आचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
हवामहल से छोटी चौपड़ तक दिखा उत्साह
यह स्वदेशी संकल्प पदयात्रा हवामहल से प्रारंभ होकर छोटी चौपड़ पहुंची और पुनः हवामहल पर संपन्न हुई। मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
प्रमुख उपस्थितियाँ:
आयोजक: जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल एवं महामंत्री सुरेश सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया।
सहभागिता: सचिन गुप्ता, निशिता सिरोलिया, डॉ. राकेश केदावत, वीरेंद्र और एंकर प्रीति सक्सेना सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। महामंत्री सुरेश सैनी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जयपुर के व्यापारियों और युवाओं ने आज यह सिद्ध कर दिया है कि वे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और देश को आर्थिक शक्ति बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

Comment List