जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र लेना हुआ महंगा : बढ़ाई दरें, अतिरिक्त कॉपी के दस रुपए के स्थान पर देने होंगे 50 रुपए
शुल्क दो रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए
हॉस्पीटलों पर भी 21 दिन से अधिक देरी से सूचना देने पर 250 रुपए से 1000 रुपए तक पैनल्टी लगाई जाएगी।
जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज में आम लोगों को अब अपने परिजनों के जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए और अधिक जेब ढ़ीली करनी होगी। जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रार विक्रम सिंह ने बताया कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की राशि में राज्य सरकार ने बढ़ोतरी की है। अभी 21 दिन तक एक कॉपी लेने पर आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन एक से अधिक कॉपी लेने पर प्रति कॉपी 50 रुपए अतिरिक्त देने होंगे, जो पहले दस रुपए प्रति कॉपी था। पहले 21 दिन के बाद लेट फीस एक रुपए थे, जिसे बढ़ाकर अब 21 से 30 दिन 20 रुपए, 30 दिन से एक वर्ष तक 50 रुपए एवं एक वर्ष से अधिक 100 रुपए कर दिया है।
सीईओ के आदेश पर 30 दिन से एक वर्ष में जिला रजिस्ट्रार की आवाश्यकता में होने पर नोटरी की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। अब रिकॉर्ड की तलाशी के लिए शुल्क दो रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया है। हॉस्पीटलों पर भी 21 दिन से अधिक देरी से सूचना देने पर 250 रुपए से 1000 रुपए तक पैनल्टी लगाई जाएगी।
Comment List