देवनारायण भगवान के 1111वें अवतार दिवस के कार्यक्रम में आने के लिए पीएम का धन्यवाद- मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल
मालासेरी डूंगरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पधारे थे, जो कि देवभक्तों एवं सर्वधर्म के लोगों के लिए गौरव का विषय है।
जयपुर। 28 जनवरी 2023 को विश्वविख्यात श्री देवनारायण भगवान की जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी आसींद में श्री देवनारायण भगवान के 1111वें अवतार दिवस के कार्यक्रम में भगवान श्री देवनारायण जी के दर्शन करने एवं सर्वसमाज की देव धर्मसभा को संबोधित करने मालासेरी डूंगरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पधारे थे, जो कि देवभक्तों एवं सर्वधर्म के लोगों के लिए गौरव का विषय है। यह बात विश्व विश्व विख्यात श्री देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल ने शुक्रवार को जयपुर में रिद्धि सिद्धि स्थित होटल सफारी में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
सर्वप्रथम तो मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं, कि उन्होंने कार्यक्रम में आकर हमारे कार्यक्रम की शोभा बढाई एवं सर्वसमाज एवं देव भक्तों के लिए गौरव का विषय है।
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता ने हमारे मंदिर में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं धर्म सभा को संबोधित किया। यह कार्यक्रम किसी दल का नहीं था। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से धार्मिक कार्यक्रम था; इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी आस्था मालासेरी डूंगरी में प्रकट की।
प्रधानमंत्री जी से हमने कुछ नहीं मांगा था और ना ही हमारी कोई मांग थी
केवल हमारी समिति ने प्रधानमंत्री जी से श्री देवनारायण जन्मदिवस के कार्यक्रम में आने का निवेदन किया था। जिसको उन्होंने स्वीकार करते हुए गुर्जर समाज एवं सर्वसमाज के विष्णु भगवान के अवतार श्री देवनारायण की जन्मस्थली पधारकर गुर्जर समाज एवं सर्वसमाज के देवभक्तों को गौरवांवित किया।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी ने इसी वर्ष 21 सितंबर 2023 को भदवीं छठ के मौके पर भगवान श्री देवनारायण के लीलाघर घोडा के अवतार दिवस 1112 पर लिखित बधाई संदेश पत्र भेजकर फिर से गुर्जर समाज एवं देवभक्तों को गौरवांवित किया। मोदी जी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है, जो भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली में पधारे थे।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवीं छठ के अवसर पर दान पात्र भंडार खोला गया, जो समिति एवं सर्वसमाज के देवभक्तों के सामने खोला गया। जिसमें नकद राशि, आभूषण, पत्र मिले है। इस दौरान मेरे एवं मंदिर समिति के लोगों से व्यक्तिगत रंजिश रखने वाले आसींद एवं भीलवाडा के स्थानीय रजनेताओं ने सोशल मीडिया में भ्रम फैलाया गया, कि प्रधानमंत्री जी द्वारा कोई लिफाफा डाला गया। जिसको खोलने पर .20-21 रुपए निकले, परन्तु मंदिर समिति एवं मैंने कभी भी किसी समाचार एवं टीवी चैनल में लिफाफा एवं पत्र के बारे में कोई भी वक्तव्य जारी नहीं किया, कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोई लिफाफा दान पात्र में डाला और ना ही दान पात्र खोलते समय यह नहीं बताया कि यह प्रधानमंत्री जी का लिफाफा है। इसके साथ ही दानपत्र में और भी कई लिफाफा थे, जिसको मीडिया ने प्रसारित नहीं किया और रंजिशवश स्थानीय नेताओं ने खबर प्लांट करवाकर सनातन धर्म, मंदिर एवं लोेकप्रिय नेता मोदीजी की छवि को धुमिल करने के लिए एक ही लिफाफा की खबर प्रसारित कर गलत भ्रम फैलाया गया। जिससे भक्त एवं भगवान की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई गई है।
अभी हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दौसा एवं झुंझुनूं में काल्पनिक मनगढ़ंत कहानी बनाकर लिफाफा का जिक्र किया। जिससे भगवान विष्णु के अवतार देवनारायण भगवान को मानने वाले एवं सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की भवना को ठेस पहुंचाई।
प्रेस वार्ता के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष जयदेव चाड, उपाध्यक्ष महादेव तेडवा, कोषाध्यक्ष शंभू गुर्जर, घासीराम जी गुर्जर, भोमाराम गुर्जर, श्री देवनारायण फड़ वाचक भोपाजी बीरदी चंद कुमावत, महादेव गुर्जर, डॉक्टर राम भजन कुमावत, रामकुमार गुर्जर, सुखदेव गुर्जर, दिनेश कुमावत सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।
पुजारी हेमराज पोसवाल ने कहा कि मैं श्रीमति प्रियंका गांधी वाड्रा से यह पूछना चाहता हूं कि देशभर में भगवान श्री देवनारायण के हजारों मंदिर है। कभी प्रियंका जी आपने या आपके गांधी खानदान के किसी व्यक्ति ने देवनारायण भगवान के मंदिर में आकर दर्शन किए और आस्था प्रकट की क्या? मैं मीडिया के माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि देवनारायण मंदिर या धार्मिक यात्रा एवं दान को लेकर कृपया भ्रम नहीं फैलाएं एवं भक्त व भगवान की प्रतिष्ठा ठेस नहीं पहुंचाए और राजनीतिक स्वार्थ के लिए देवभक्तों की धार्मिक आस्था को चोट नहीं पहुंचाएं।
मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस के गांधी खानदान द्वारा जिन-जिन मंदिरों में धार्मिक यात्रा की उनमें आपके द्वारा कितना दान दिया गया।
आपकी कांग्रेस पार्टी ने विश्वविख्यात श्री देवनारायण भगवान की जन्म स्थली मालसेरी डूंगरी के लिए अभी तक कभी एक रूपए का भी सहयोग नहीं किया है। अभी तक मालासेरी डूंगरी में जो भी विकास हुआ है या सहयोग दिया गया है। उसमें भाजपा सरकार का विशेष योगदान रहा। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा सन 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया जी द्वारा 4.25 करोड रूपए खर्च कर भगवान श्री देवनारायण जी का शानदार पैनोरमा का निर्माण करवाया जिसके लिए भाजपा एवं वसुंधरा जी बधाई की पात्र है।
भविष्य मैं कोई भी राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए भगवान श्री देवनारायण मंदिर दान एवं पत्र का कोई सहारा नहीं ले एवं पुनः आदरणीय मोदी जी का एवं देवभक्तों का ह्नदय से आभार।

Comment List