नई सरकार के दो उपमुख्यमंत्रियों के लिए प्रशासन सचिवालय के मुख्य भवन में तैयार कर रहा कमरे
नई सरकार के शुक्रवार को शपथ ग्रहण के साथ ही दो उप मुख्यमंत्री के लिए सचिवालय में कमरा तैयार किया जा रहा हैं। सचिवालय के मुख्य भवन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा के लिए कार्मिक विभाग ने कमरा तैयार किए हैं।
जयपुर। नई सरकार के शुक्रवार को शपथ ग्रहण के साथ ही दो उप मुख्यमंत्री के लिए सचिवालय में कमरा तैयार किया जा रहा हैं। सचिवालय के मुख्य भवन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा के लिए कार्मिक विभाग ने कमरा तैयार किए हैं। फिलहाल उनका आवंटन तो नहीं किया है लेकिन लगभग तय माने जा रहे हैं । चिन्हित किए गए कमरों में एक कमरा वह है जो पूर्ववर्ती सरकार के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के लिए तैयार करवाया गया था, जिसमें कांग्रेस सरकार के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय बैठते थे, जबकि दूसरा कमरा खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और जलदाय मंत्री महेश जोशी का कमरा देखा गया है। इन कमरों में से ही दो कमरों का आवंटन कर दिया जाएगा। इसके अलावा पूर्ववर्ती सरकार के मंत्रियों के खाली हुए कमरों को भी नई सरकार में आने वाले मंत्रियों के लिए तैयार करवाया जा रहा है।
Comment List