मोदी के विजन और हमारे संकल्प-पत्र के वादों के अनुसार पेश किया बजट : यह पहला ग्रीन बजट, 350 मिलियन की अर्थव्यवस्था बनने का राजस्थान का लक्ष्य है; बजट को लेकर बोले भजनलाल
सवा लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा
विधानसभा में बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला ग्रीन बजट है, जिसमें 350 मिलियन की अर्थव्यवस्था बनने का राजस्थान का लक्ष्य है, उसके अनुसार बजट लाया गया है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और हमारे संकल्प पत्र में किए गए वादों के अनुसार पेश किया गया है। हमने जो जनता से संकल्प-पत्र में वादे किए थे, उनका 50% काम पूरा कर दिया है। हमारा लक्ष्य है कि जो हमने जनता से वादे किए उन्हें निर्धारित समय में पूरा करें। पिछले बजट की 96% घोषणाओ में हमने भूमि आवंटन कर दिया है, 85% में प्रशासनिक स्वीकृति की जारी कर दी गई है। यह पहली बार हुआ है, जब बजट की एक साल में क्रियान्वित की गई हो।
विधानसभा में बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला ग्रीन बजट है, जिसमें 350 मिलियन की अर्थव्यवस्था बनने का राजस्थान का लक्ष्य है, उसके अनुसार बजट लाया गया है। बजट में 11.34% ग्रीन बजट के लिए वित्तीय प्रावधान है, पिछली सरकार के समय बजट की की क्रियान्विति धीमी रही, लेकिन हमने जो युवाओं से वादा किया है, उसके अनुसार हम काम कर रहे हैं। 60 हजार लोगों को अब तक हम नौकरी दे चुके है। अगले साल हमने सवा लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। हम घोषणाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है और समयबद्धद तरीके से पूरा करेंगे। हर क्षेत्र में सरकार लगातार काम कर रही है।
Comment List