शहर का बढ़ेगा सौन्दर्यकरण जेडीए बांटेगा 40 हजार पौधे, विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे ढाई लाख फल और छायादार पौधे

प्रति पौधा पचास रुपए में होगा वितरित

शहर का बढ़ेगा सौन्दर्यकरण जेडीए बांटेगा 40 हजार पौधे, विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे ढाई लाख फल और छायादार पौधे

जिन स्थानों के लिए संबंधित संस्था या विकास समिति के आवेदन आएंगे वहां जेडीए के ठेकेदार की ओर से पौधों का रोपण किया जाएगा।

जयपुर। शहर में हरियाली और सौन्दर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए जेडीए शहर के विभिन्न इलाकों में करीब ढाई लाख फल और छायादार पौधे लगाएगा। इसके  साथ ही आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए करीब चालीस हजार पौधे वितरण भी करेगा। जेडीए आयुक्त आन्नदी ने बताया कि मानसून के दौरान राजधानी में 2 लाख 45 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जो पिछले मानसून में लगाए पौधों की संख्या से तीन गुना अधिक है। इनमें से 40 हजार पौधे आमजन को रियायती दर पर वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति को आईडी पर अधिकतम 5 पौधे फल, फूल एवं छायादार प्रजाति के उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि मानसून में पौधरोपण पर खर्च की जाने वाली राशि की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस बार शहर में 10 केन्द्रों पर आमजन को पौधे वितरित किए जाएंगे। यह पौधे सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, कॉलोनियों, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय आदि स्थानों पर लगाए जाएंगे। जिन स्थानों के लिए संबंधित संस्था या विकास समिति के आवेदन आएंगे वहां जेडीए के ठेकेदार की ओर से पौधों का रोपण किया जाएगा। पौधों की सार सभांल का काम संबंधित संस्था या समिति करेगी।

यहां लगाए जाएंगे पौधे
यह पौधे सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, कॉलोनियों, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय आदि स्थानों पर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही जेडीए गोल्फ  क्लब की पार्किग, रॉयल सिटी, निवारू रोड, नारायण विहार, 200 फीट एचटी लाइन के नीचे ग्रीन बेल्ट, आमेर कुंडा से ताज होटल, भारत माता सर्किल से नारायण विहार 200 फीट रोड, महल रोड, प्रभु दयाल मार्ग, सांगानेर फ्लाई ओवर से होटल रनवे तक, महिमा पनाश रोड, एयरपोर्ट रोड से महाराणा प्रताप सर्किल तक 18000 पौधें लगाए जाएंगें। इसके साथ ही द्रव्यवती नदी के सहारे करीब 27 हजार पौंधे लगाए जाएंगे।

प्रति पौधा पचास रुपए में होगा वितरित
40 हजार पौधे प्रति पौधा 50 रुपए की दर से आमजन को वितरित किए जाएंगे। जेडीए की ओर से लगाए जाने वाले और आमजन को वितरित किए जाने वाले पौधे 10 फीट ऊंचाई के होंगे। कालवाड़ रोड स्थित गजाधरपुरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में एक लाख पौधे मियांवाकी तकनीक से लगाए जाएंगे। इस दौरान जेडीए रुद्र पलाश, कचनार, बेहड़ा, कमरख, गूलर, पिलखन, कुसुम, पीपल, केजेलिया, पन्नाटा, अमलताश, मोलश्री, शहतूत, केसिया, सीमिया, चकरांदा, अर्जुन, जामुन, मोर्रिगा, शीशम, नीम, करंज, आंवला, गुलमोहर, इमली, बेलपत्र, बरगद, सीमल और चंपा प्रजाति के पौधे बांटे और लगाए जाएंगें।

Read More पुरानी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग , बाल-बाल बचा

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश