कोर्ट ने झगड़े में युवक की हत्या के दो अभियुक्तों को दिया आजीवन कारावास, होटल में धूम्रपान और शराब सेवन को लेकर हुआ था झगड़ा
पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया
होटल में धूम्रपान और शराब सेवन को लेकर हुए झगड़े में युवक की हत्या के दो अभियुक्तों महेन्द्र राव और सुरेश राव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों अभियुक्तों पर कुल 1.2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। शराब पीने की बात को लेकर होटल कर्मचारियों और उनमें कहासुनी हो गई। होटल के बाहर अभियुक्तों ने विशाल से मारपीट की और महेन्द्र ने फ्राई पैन से सिर पर चोट मारकर उसकी हत्या कर दी।
जयपुर। अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-6, महानगर द्वितीय ने होटल में धूम्रपान और शराब सेवन को लेकर हुए झगड़े में युवक की हत्या के दो अभियुक्तों महेन्द्र राव और सुरेश राव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों अभियुक्तों पर कुल 1.2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। पीठासीन अधिकारी पंकज बंसल ने अपने आदेश में कहा कि अभियोजन की साक्ष्य से स्पष्ट है कि मृतक विशाल और उसके दोस्त शराब पार्टी के लिए होटल गए थे। यहां शराब पीने की बात को लेकर होटल कर्मचारियों और उनमें कहासुनी हो गई। होटल के बाहर अभियुक्तों ने विशाल से मारपीट की और महेन्द्र ने फ्राई पैन से सिर पर चोट मारकर उसकी हत्या कर दी। अदालत ने कहा कि दोनों अभियुक्तों का पूर्व का कोई आपराधिक रिकार्ड उपलब्ध नहीं है, लेकिन उन्होंने हत्या का गंभीर अपराध किया है। इसलिए उन्हें दंडित करना उचित होगा।
प्रकरण में एक आरोपी अशोक जमानत लेकर फरार चल रहा है, जबकि अदालत ने लालचंद, मुकेश, प्रहलाद, अमन व लखन को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक कुलदीप गौड ने बताया कि 13 मार्च, 2022 की देर रात मृतक विशाल अपने अन्य साथियों के साथ एक होटल में शराब पार्टी के लिए आया था। यहां कमरा लेने के बाद उसके दोस्त बाहर शराब और सिगरेट पीने लगे। इस पर होटल के कर्मचारी अशोक ने उन्हें टोका और दोनों के बीच झगडा हो गया। इस दौरान होटल के अन्य कर्मचारी महेन्द्र व अन्य भी वहां आ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने पर विशाल और उसके दोस्त होटल से बाहर भागने लगे तो अभियुक्तों ने उनका पीछा किया और महेन्द्र ने बीच रोड विशाल के सिर पर फ्राई पैन से वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर शहर के वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया।

Comment List