युवक की चाकू से गोदकर हत्या : शव सुनसान इलाके में फेंका, सुबह सड़क किनारे मिली डेड बॉडी
जांच में हत्या लगभग 10 घंटे पहले की लग रही है
सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे युवक का शव देखा और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर सेज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।
जयपुर। सेज थाना क्षेत्र के नेवटा इलाके में सुबह एक युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की गई और फिर शव को सुनसान इलाके में लाकर फेंक दिया गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची
सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे युवक का शव देखा और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर सेज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।
शरीर पर कई घाव, हत्या करीब 10 घंटे पहले की आशंका
थाना प्रभारी उदय सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक के शरीर से कई जगह खून निकल चुका था और खून सूख चुका था। प्रारंभिक जांच में हत्या लगभग 10 घंटे पहले की लग रही है।
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
एफएसएल टीम ने मौके से कई अहम सुराग जुटाए हैं। शव को बगरू सीएचसी की मोर्चरी में भिजवाया गया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है, उसकी तस्वीरें आसपास के थानों में सर्कुलेट करवाई गई हैं। पुलिस को संदेह है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और फिर शव को सुनसान जगह लाकर फेंका गया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस फुटेज खंगाली जा रही है और इस मार्ग से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।

Comment List