प्रदेश में उमस भरी गर्मी का जोर, कल से फिर तेज होगी बारिश की गतिविधियां
11 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया
प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में धूप खिली हुई है।
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में धूप खिली हुई है और उमस भरी गर्मी सता रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज शाम को कुछ जिलों में बारिश हो सकती है । आज 11 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो 26 जुलाई को भी जारी रहेगा। इसके बाद 27 और 28 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौर के बाद 1 अगस्त से राज्य में फिर से बारिश दौर धीमा पड़ेगा और अगस्त के पहले सप्ताह मानसून सुस्त रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- बंगाल की खाड़ी में गुरुवार को एक कम दबाव का क्षेत्र (लो-प्रेशर एरिया) बना था, जो शुक्रवार को ज्यादा स्ट्रांग होकर वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम बनने की संभावना है। ये सिस्टम अब तेजी से पश्चिमी दिशा की तरफ आगे बढ़ेगा। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर चलेगा। 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

Comment List