पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में : पारा 45 डिग्री के पार दर्ज, तापमान में और 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना
आमजन को बचाव करने और हाइड्रेट रहने की दी सलाह
राजस्थान में आग उगलती भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही लू चलने से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है
जयपुर। राजस्थान में आग उगलती भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही लू चलने से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। इसका असर आज भी राजधानी जयपुर सहित अधिकांश जिलों में देखने को मिल रहा है। आज भी सुबह से ही भीषण गर्मी का दौर जारी है। लू भी चल रही है। कल रविवार को भी बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले 27 साल में बाड़मेर में अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना तापमान कभी दर्ज नहीं हुआ। आज (सोमवार) भी 14 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। इस गर्मी से अगले दो-तीन दिन फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उधर, हेल्थ सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों ने अचानक बढ़ी गर्मी को देखते हुए आमजन को बचाव करने और हाइड्रेट रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में और 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.6 डिग्री (सामान्य से +5.4 डिग्री) दर्ज किया गया है। प्रदेश में 10-11 अप्रैल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने व तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
Comment List