प्रदेश में देसी और विदेशी पर्यटकों की अनुमानित संख्या दस करोड़ से अधिक
राजस्थान पर्यटन देश-दुनिया में सातवें पायदान पर
प्रदेश के किले-महलों ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में अपनी पहचान बनाई है। इसका नतीजा है कि प्रदेश में इस साल सितम्बर तक आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों की अनुमानित संख्या दस करोड़ से अधिक है।
जयपुर। प्रदेश के किले-महलों ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में अपनी पहचान बनाई है। इसका नतीजा है कि प्रदेश में इस साल सितम्बर तक आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों की अनुमानित संख्या दस करोड़ से अधिक है। राजस्थान राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर इस साल 11वें से 7वें पायदान आ चुका है। पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा का कहना है कि पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के नेतृत्व और निर्देश व राज्य सरकार की कुशल पर्यटन नीतियों के कारण ही मार्केटिंग टीम यह उपलब्धि हासिल कर सकी।
डॉ. शर्मा ने कहा कि राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से घरेलु पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अमृतसर, चैन्नई, बेंगलूरू, हैदराबाद, वड़ोदरा, गोवा, लखनऊ, अहमदाबाद, सूरत, भुवनेश्वर, गुवाहटी, चंडीगढ़, पटना व जयपुर सहित देश के 18 हवाई अड्डों की 289 साइट्स पर इंटरनेशल व डॉमेस्टिक टर्मिनल्स पर एयरपोर्ट ब्रान्डिंग की गई। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रदेश पर्यटन के आॅफिशियल अकाउन्ट को लोगों ने काफी फॉलो किया। उन्होंने कहा कि हाल ही विभाग की ओर से लॉन्च की गई प्रमोशनल फि ल्मों ‘रोमान्स आॅफ राजस्थान’ को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन व ‘लगे कुछ अपना सा’ को 5.7 मिलियन व्यू मिले। देश के प्रमुख 24 शहरों में राजस्थान पर्यटन की प्रमोशनल फिल्में मल्टी फ्लैक्स, सिनेमाघरों में तकरीबन 1000 स्क्रीन्स पर दिखाई गई।

Comment List