सूर्य का रौद्र रूप : आसमान से बरसी आग, जयपुर में पारा 44.6 डिग्री, भीषण लू के साथ गर्मी ने ढहाया सितम

4-5 दिन जारी रहेगा भीषण गर्मी का दौर  

सूर्य का रौद्र रूप : आसमान से बरसी आग, जयपुर में पारा 44.6 डिग्री, भीषण लू के साथ गर्मी ने ढहाया सितम

उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 25 मई तक कहीं-कहीं मेघगर्जन, हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना हैं।

जयपुर। पूरा प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। आसमान से गर्मी के रूप में आग बरस रही है। रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच प्रदेश में जनजवीन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान पिलानी में 46.4 डिग्री दर्ज किया गया। इस बीच पांच शहरों में पारा 45 डिग्री के पार रहा। 10 शहरों में 44 डिग्री से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर में भी गर्मी ने अपना रोद्र रूप दिखाते हुए आमजन का हाल बेहाल कर दिया। यहां सोमवार को तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसे में तेज गर्मी और लू के चलते यहां भी दिन के समय सड़कें सूनी हो गई और हर कोई गर्मी से बचने की जुगत में लगा रहा। इस बीच उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहित कुछ जगहों पर दोपहर में मौसम बदला और बारिश हुई। वहीं रविवार को प्रदेश के कोटा-जयपुर सहित 6 शहर  देश में सबसे गर्म रहे।

उदयपुर में नाव फंसी 
उदयपुर में सोमवार को दोपहर बाद मौसम बदला और तेज हवा के साथ बरसात हुई। तेज हवा से शहर में गुलाब बाग रोड पर एक पेड़ गिर गया। इस दौरान वहां खड़ी गाड़ियां पेड़ के नीचे दब गई, जिनको लोगों ने बाहर निकाला। फतेहसागर झील में खराब मौसम के कारण नाव फंस गई। नाव में करीब 35 यात्री सवार थे। इस दौरान नाविक ने बुद्धिमता दिखाते हुए नाव को एक टापू के पास रोक लिया और नाव का पेड़ से बांध दिया। जिस कारण कोई भी यात्री पानी में डूब नहीं सका। भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। 

4-5 दिन जारी रहेगा भीषण गर्मी का दौर  
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4-5 दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में हीटवेव का दौर जारी रहेगा। बीकानेर, जयपुर संभाग में रात को भी लू चलने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कंहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चल सकती है। उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 25 मई तक कहीं-कहीं मेघगर्जन, हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना हैं।

नौतपा 25 से, गर्मी दिखाएगी कहर
ग्रहों के राजा सूर्य 25 मई को सुबह 3.27 बजे रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे। सूर्यदेव 15 दिन तक इस नक्षत्र में रहने के बाद 8 जून को मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। दरअसल, सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में होने से उनकी किरणें धरती पर सीधी पड़ती हैं। यही कारण है कि इस अवधि में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिलता है। हालांकि, माना जाता है कि इन 15 दिनों में नौ दिन अधिक गर्मी पड़ती है। नौतपा के समय सूर्य पृथ्वी के निकट होता है। इसलिए सूर्य की किरणें धरती पर सीधी व तेज पड़ती हैं।

Read More दिल्ली महारैली तैयारियों को लेकर जयपुर कांग्रेस की बैठक कल पीसीसी मुख्यालय पर बैठक

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई