प्रदेश में गर्मी का सितम जारी, 24 से जयपुर सहित कई जिलों में हो सकती है बारिश
रात में भी लू चलने से गर्मी के कारण हाल बेहाल हो गया
राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है।
जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर समेत तमाम शहरों में आज सुबह से आसमान साफ है और तेज धूप है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज भी भीषण गर्मी के कारण पारा 45 डिग्री या उसके ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। दिन के साथ ही रात में भी लू चलने से गर्मी के कारण हाल बेहाल हो गया है।
प्रदेश में आज भी 10 जिलों में तेज गर्मी और हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अलवर और उदयपुर समेत 16 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज बीकानेर, जोधपुर जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव/ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव व उष्णरात्रि दर्ज होने की प्रबल संभावना है। आगामी 48 घंटो में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने, 21-23 मई के दौरान बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री, हीटवेव/तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है। सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं और लू चल सकती है।
उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी और हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24-26 मई के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में 22-23 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी का असर रह सकता है।
Comment List