खटखट गैंग : ध्यान भटकाकर कार का शीशा तोड़कर रुपयों से भरा बैग चोरी करने वाला मद्रासी गैंग पकड़ा, आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा
विद्याधर नगर और शिप्रापथ इलाके में 6 वारदातें की
बदमाशों ने महज 2 दिन में 31 मार्च और 1 अप्रैल को वीकेआई, करधनी, विद्याधर नगर और शिप्रापथ इलाके में 6 वारदातें की।
जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने ध्यान भटकाकर कार का शीशा तोड़कर, गाड़ी के आगे-पीछे ऑयल गिराकर रुपयों से भरा बैग चोरी करने वाली मद्रासी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। आरोपित विश्वकर्मा व करधनी थाने में 1-1, विद्याधर नगर और शिप्रापथ में 2-2 वारदात करना कबूल किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एम कुमार (27) कलेवा नगर ईवीआर स्ट्रीट मदुरई तमिलनाडू और संती उर्फ शक्ति (19) मदनगिरी कॉलोनी अम्बेडकर नगर दिल्ली का रहने वाला है। मद्रासी गैंग के दोनों बदमाशों के साथ और भी लोग शामिल हैं जो शहर बदल-बदलकर वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों सहित गैंग का पता कर रही है, जिससे दबिश देकर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके। बदमाशों ने महज 2 दिन में 31 मार्च और 1 अप्रैल को वीकेआई, करधनी, विद्याधर नगर और शिप्रापथ इलाके में 6 वारदातें की।
ऐसे करते हैं वारदात
ये शातिर बदमाश कार चालक की रैकी कर पहले उसे रुकवाते हैं और उसके बाद गाड़ी से ऑयल गिरने का झांसा देते हैं। जब पीड़ित कार से उतरकर गिरे हुए आॅयल को देखता है तो इस दौरान दूसरा बदमाश कार में रखे सूटकेस, लेपटॉप, मोबाइल-पर्स और अन्य कीमती सामान को चोरी कर लेता है। बाद में गैंग चुपके से फरार हो जाती है। बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने रूट मैप तैयार कर दोनों को दबोचा।
इन जगहों पर करते हैं वारदात
जांच में खुलासा हुआ कि मद्रासी गैंग में करीब आधा दर्जन बदमाश होते हैं। पार्किंग और व्यावसायिक स्थलों के अलावा भीड़-भाड़ वाली जगह कारों की रैकी करते जिनमें सूटकेस सहित अन्य सामान रखा होता। बदमाश उसके बोनट या फिर पिछले हिस्से पर आॅयल उड़ेल देते हैं। कुछ देर बार कार मालिक के आने पर गिरोह का एक बदमाश उसे आॅयल टपकने का झांसा देता है। पीड़ित कार से उतरकर देखता इसी बीच गिरोह माल पार कर लेती है।
Comment List