सफाई कार्य का निरीक्षण करने फील्ड में पहुंची महापौर, मिली जगह-जगह गंदगी, यादव ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
व्यापारियों और आमजन से की गई समझाइश
निरीक्षण के दौरान किशनपोल विधानसभा प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाड़ा, उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा, सतर्कता शाखा के अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे।
जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर नगर निगम जयपुर हेरिटेज के अधिकारियों के किए जा रहे निरीक्षण के बाद महापौर कुसुम यादव ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जगह-जगह गंदगी मिलने और अतिक्रमणों को लेकर महापौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। यादव ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अधिकारी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के लिए फील्ड में पहुंचने के बाद भी सफाई में खामियां मिल रही है। उन्होंने सिंधी कैंप बस स्टैंड, बाबा हरिशचंद्र मार्ग, नाहरगढ़ रोड, चांदपोल, किशनपोल बाजार में छोटी छोटी गलियों में भी सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान आमजन ने भी महापौर को समय पर कचरा नहीं उठने को लेकर शिकायत की। उन्होंने सिंधी कैंप बस स्टेंड के सामने थडी ठेलों के अतिक्रमणों के साथ ही फैली गंदगी पर नाराजगी जताई और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। महापौर ने सिंधी कैंप बस स्टेंड से पोलो विक्ट्री क्षेत्र में सड़क पर गंदगी मिलने पर वार्ड 63 के एसआई राजेश आनौरिया को एपीओ कर दिया। निरीक्षण के दौरान किशनपोल विधानसभा प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाड़ा, उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा, सतर्कता शाखा के अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे।
व्यापारियों और आमजन से की गई समझाइश
महापौर यादव ने नाहरगढ़ रोड, बाबा हरिशचंद्र मार्ग, किशनपोल बाजार, शोखियों के रास्ते, झालानियों के रास्ते में व्यापारियों से दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने और गंदगी नहीं करने के लिए समझाइश की। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 जल्द शुरू होने वाला है। जयपुर को सफाई में नंबर वन बनाने के लिए आमजन को भी निगम के साथ सहयोग करना चाहिए।
Comment List