पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अभ्यास : टारगेट से भटकी मिसाइल, गांव के पास धमाके के साथ गिरी
क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई
सेना के जवान बाकी टुकड़ों की तलाश में आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे हैं।
जैसलमेर। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार शाम सैन्य अभ्यास के दौरान एक मिसाइल मिसफायर हो गई। जानकारी अनुसार, मिसाइल निर्धारित लक्ष्य (टारगेट) से भटककर रेंज के पास स्थित भादरिया गांव के निकट जा गिरी। मिसाइल गिरते ही तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। घटना शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और सेना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं सेना की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। सेना के अधिकारियों ने बताया कि गिरने वाली मिसाइल सैन्य अभ्यास का हिस्सा थी और तकनीकी कारणों से निर्धारित दिशा से विचलित हो गई। जांच के बाद मिसाइल के पिछले हिस्से के मलबे को बरामद कर पिकअप वाहन में लादकर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में वापस ले जाया गया। सेना के जवान बाकी टुकड़ों की तलाश में आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे हैं।

Comment List