खेत में बने फार्म पौंड में डूबने से 4 लोगों की मौत : मालिक ने सिंचाई के लिए बनवाया, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए
अस्पताल में नहीं था कोई डॉक्टर
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।
दूदू। क्षेत्र में एक खेत पर बने खुले फार्म पौंड में डूबने से चार जनों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-48 पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे बने खेत में हुआ। जहां खेत मालिक ने सिंचाई के लिए फार्म पौंड तो बनवा लिया, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए। मृतकों की पहचान दूदू के ककरालिया निवासी रामेश्वरी (20) पुत्री प्रकाश बावरिया, हेमा (20)पत्नी दिलखुश बावरिया, कमलेश (18) पत्नी जीवंत बावरिया और विनोद बावरिया (20) के रूप में हुई है।
अस्पताल में नहीं था कोई डॉक्टर
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चारों जने फार्म पौंड के पास गए थे, जहां पैर फिसलने चारों एक के बाद एक फार्म पौंड में डूबते चले गए। जब शवों को अस्पताल पहुंचाया तो वहां न तो कोई चिकित्सक मौजूद था, न ही स्ट्रेचर की व्यवस्था थी। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। हालांकि अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया।

Comment List