आईआईएस यूनिवर्सिटी : ‘दीक्षारंभ’ में नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत, कार्यक्रम की शुरुआत हुई चांसलर अमित गुप्ता के स्वागत भाषण से
आईसीजी व आईआईएस समूह के 36 वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया
आईआईएस यूनिवर्सिटी में स्नातक कार्यक्रमों के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ 2025-26 का आयोजन किया।
जयपुर। आईआईएस यूनिवर्सिटी में स्नातक कार्यक्रमों के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ 2025-26 का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत चांसलर अमित गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का ध्यान अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और नवाचार पर है। यूनिवर्सिटी हर वर्ष कुछ पेटेंट भी फाइल करती है और इसका पाठ्यक्रम वैश्विक परिवर्तन के अनुरूप लगातार अपडेट किया जा रहा है।
उन्होंने आईसीजी व आईआईएस समूह के 36 वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया। यहां की छात्राएं आज प्रत्येक क्षेत्र में संस्थान का परचम फहरा रहीं हैं। डाटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एयरलाइन एवं टूरिज्म मैनेजमेंट, एनीमेशन व मल्टीमीडिया, डिजिटल मीडिया और योगिक साइंस जैसे आधुनिक कोर्स भी इसमें शामिल किए गए हैं, जिससे छात्राओं को अधिक से अधिक विकल्प मिल सकें। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की प्रो.दीपिका सिंह ने शैक्षणिक प्रणाली, सेमेस्टर प्रणाली, उपस्थिति प्रणाली, वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। रजिस्ट्रार डॉ. राखी गुप्ता ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Comment List