डरा रहा डेंगू का डंक, 12 हजार 300 से ज्यादा केस अब तक आए, अब स्वाइन फ्लू का भी खतरा
जयपुर में इस साल सबसे ज्यादा हावी रहा डेंगू, जिले में अब तक 2065 मरीज मिले
प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अब तक मौसमी बीमारियां काफी हावी रहीं हैं। इनमें डेंगू प्रदेश में सबसे ज्यादा हावी रहा है
जयपुर। प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अब तक मौसमी बीमारियां काफी हावी रहीं हैं। इनमें डेंगू प्रदेश में सबसे ज्यादा हावी रहा है। इसके साथ ही स्क्रब टायफस, स्वाइन फ्लू, मलेरिया जैसी बीमारियों ने भी आमजन को खासा परेशान किया है। डेंगू के प्रदेश भर में अब तक 12 हजार 332 पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं। इसका ज्यादा असर जयपुर जिले में देखने को मिला है। जयपुर जिले में इस साल अब तक 2065 केस डेंगू के दर्ज हो चुके हैं जो प्रदेश में किसी भी जिले में सबसे ज्यादा हैं। इनमें 1314 मरीज जयपुर शहर और 751 डेंगू पॉजीटिव जयपुर ग्रामीण में दर्ज हुए हैं। वहीं चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में डेंगू से अब तक प्रदेश में चार ही मौत दर्ज हैं, जबकि इससे कहीं ज्यादा मौतें तो अकेले जयपुर जिले में हो चुकी हैं जो विभाग के रिकॉर्ड में कहीं नही हैं। जयपुर में भी मात्र एक ही मौत विभाग के आंकड़ों में दर्शाई गई है।
क्या कहते हैं आंकड़े
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में इस साल एक जनवरी 2024 से अब तक डेंगू के 12332 पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं और चार मौतें हुई हैं। डेंगू के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रकोप स्क्रब टायफस का देखने को मिला है। स्क्रब टायफस के अब तक 3396 मरीज मिल चुके हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मलेरिया के 2147 केस और एक मौत, चिकनगुनिया के 1140 पॉजीटिव मिले हैं। वहीं स्क्रब टायफस के सबसे ज्यादा 598 पॉजिटव उदयपुर में, दूसरे नंबर पर जयपुर है जहां 503 पॉजीटिव मिले हैं। वहीं मलेरिया के सबसे ज्यादा 450 केस उदयपुर में और चिकनगुनिया के भी सबसे ज्यादा 276 केस उदयपुर में ही दर्ज हुए हैं।
अब स्वाइन फ्लू का भी रहेगा खतरा
तेज ठंड में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ जाता है। इन्फ्लूएंजा-ए वायरस के कारण फैलने वाला यह रोग सर्दियों में ज्यादा फैलता है। ऐसे में अब मौसमी बीमारियों के बीच स्वाइन फ्लू भी आमजन को परेशान कर सकता है। वहीं चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार स्वाइन फ्लू के अब तक प्रदेश में 1148 पॉजीटिव केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 12 लोगों की मौत भी हुई है। स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा केस 591 जयपुर में दर्ज हुए हैं। स्वाइन फ्लू से मौतें सबसे ज्यादा उदयपुर में 4 हुई हैं। वहीं स्क्रब टायफस के सबसे ज्यादा 242 पॉजिटव उदयपुर में, मलेरिया के 251 केस बाड़मेर में और चिकनगुनिया के सबसे ज्यादा 21 केस उदयपुर में दर्ज हुए हैं।
इन दिनों मौसम में बदलाव हो रहा है। तेज ठंड का असर है और ऐसे में आमजन को सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार के साथ ही डेंगू जैसी बीमारियां भी अपना असर दिखा रही है। ऐसे में एहतियात बरतें और जरूरत पड़ने पर चिकित्सक की सलाह लें।
-डॉ. श्याम सुदंर, सीनियर फिजिशियन, जयपुर
Comment List