बस कंडक्टर के बैग से हुई चोरी ने बढ़ाई मुश्किलें : डॉक्यूमेंट्स से उठाया फर्जी लोन, क्रेडिट स्कोर डाउन होने पर चला धोखाधड़ी का पता
लो-फ्लोर बस में कंडेक्टर के पद पर कार्यरत
लालकोठी थाना क्षेत्र के इस मामले में SHO प्रकाश राम विश्नोई ने जानकारी दी कि भरतपुर जिले के डीग निवासी जयसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जयपुर। जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बस कंडेक्टर के बैग की चोरी के बाद उसके पहचान पत्रों का गलत इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से लोन उठा लिया गया। लोन की किश्तें जमा न होने पर जब पीड़ित को सिविल स्कोर कम होने का पता चला, तब जाकर उसे असली धोखाधड़ी का अहसास हुआ। लालकोठी थाना क्षेत्र के इस मामले में SHO प्रकाश राम विश्नोई ने जानकारी दी कि भरतपुर जिले के डीग निवासी जयसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जयसिंह जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (JCTSL) के बगराना डिपो, आगरा रोड की लो-फ्लोर बस में कंडेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
घटना 30 अगस्त 2023 की है, जब जयसिंह जयपुर सेंट्रल जेल के पास ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के दौरान उनका बैग चोरी हो गया। चोरी गए बैग में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। इस संबंध में जयसिंह ने तुरंत लालकोठी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हालांकि, जांच के बाद मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगा दी गई थी। कुछ समय बाद जब जयसिंह ने एक बैंक से लोन लेने की कोशिश की, तो उन्हें बताया गया कि उनका सिविल स्कोर बहुत कम है, जिससे लोन मिलना संभव नहीं है। जब उन्होंने सिविल स्कोर कम होने की वजह पता की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके चोरी हुए दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मोबाइल नंबर पर फर्जी लोन लिया था। लोन की किश्तें न चुकाने की वजह से जयसिंह का सिविल स्कोर खराब हो गया। अब एक बार फिर से पीड़ित बस कंडेक्टर जयसिंह ने लालकोठी थाने में इस आर्थिक धोखाधड़ी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की दोबारा जांच शुरू कर चुकी है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने और कैसे फर्जी लोन उठाया।

Comment List