अब के समय बेहतर शिक्षा की है जरुरत : धनखड़
शिक्षा केवल एक प्रक्रिया से नहीं होगी
प्रत्येक विद्यार्थी के लिए शिक्षा, एकता और असीमित क्षमता का उत्सव होगा। स्कूल में पारंपरिक योग आसनों के साथ-साथ विभिन्न खेल गतिविधियों को शामिल किया गया है।
जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जगतपुरा स्थित द कुलिश स्कूल का उद्घाटन किया। इससे पहले उपराष्ट्रपति ने स्कूल परिसर का भ्रमण भी किया और मूर्ति का अनावरण भी किया। समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि अब के समय बेहतर शिक्षा की जरुरत है, जिससे की पढ़ाई के साथ ही युवाओं को रोजगार मिल सके। स्कूल में फिलहाल चौथी कक्षा तक प्रवेश जा रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों पाठ्यक्रम शामिल हैं। यहां शिक्षा केवल एक प्रक्रिया से नहीं होगी, बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी के लिए शिक्षा, एकता और असीमित क्षमता का उत्सव होगा। स्कूल में पारंपरिक योग आसनों के साथ-साथ विभिन्न खेल गतिविधियों को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सुदेश धनखड़, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जयपुर नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या, जयपुर नगर निगम हेरिटेज मुनेश गुर्जर, ज्योति खंडेलवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comment List