बजट घोषणाओं की शत-प्रतिशत क्रियान्विति होनी चाहिए : पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत
वर्ष 2024-25 और 2025-26 के बजट घोषणा कार्याे की प्रगति की समीक्षा
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा की समीक्षा करते हुए कुमावत ने कहा कि पिछले साल का लक्ष्य अगस्त तक किसी भी सूरत में पूरा हो जाना चाहिए, जिससे एक सितंबर से वर्ष 25-26 के पंजीयन शुरू किए जा सकें।
जयपुर। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में मंगलवार को टोंक रोड स्थित पशुधन भवन सभागार में पशुपालन विभाग के बजट घोषणा काय की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें शासन सचिव, पशुपालन और गोपालन डॉ. समित शर्मा, पशुपालन निदेशक डॉ. आनंद सेजरा भी उपस्थित थे। बैठक में कुमावत ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की प्रगति, मोबाइल वेटरिनरी यूनिट के संचालन, एफ एमडी टीकाकरण की प्रगति सहित वर्ष 2024-25 और 2025-26 के बजट घोषणा कार्याे की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा की समीक्षा करते हुए कुमावत ने कहा कि पिछले साल का लक्ष्य अगस्त तक किसी भी सूरत में पूरा हो जाना चाहिए, जिससे एक सितंबर से वर्ष 25-26 के पंजीयन शुरू किए जा सकें। उन्होंने बीमा के काम में गति लाने के निर्देश दिए। बजट घोषणा में नवस्वीकृत, क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं के भवनों के लिए भूमि के पट्टों की उपलब्धता की प्रगति की समीक्षा करते हुए कुमावत ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक माह में समस्त नवस्वीकृत- क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं के लिए पट्टे उपलब्ध हो जाएं, इस दिशा में अधिकारी काम करें।

Comment List