इस मानसून अब तक 226 बांध लबालब, पिछले 24 घंटे के दौरान 356.22 एमक्यूएम पानी की आवक
अब तक बांधों में कुल भराव क्षमता का 32 प्रतिशत पानी आया
प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 75.33 प्रतिशत पानी पहुंच गया है।
जयपुर। प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 75.33 प्रतिशत पानी पहुंच गया है। पिछली 27 जुलाई से बांधों में करीब 35.72 प्रतिशत पानी अधिक पहुंच गया है। इस मानसून अब तक बांधों में कुल भराव क्षमता का 32 प्रतिशत पानी आया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 356.22 एमक्यूएम पानी की आवक हुई। इस मानसून अब तक 226 बांध लबालब हो चुके है। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 78.47 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में 52.59 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में 51.25 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में 93.04 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में 74.63 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल क्षमता का 48.03 प्रतिशत पानी आ गया है।
ईसरदा बांध भरने की मंजूरी: ईसरदा बांध को भरने की मंजूरी मिल गई है। अब 30 जुलाई से बांध को भरकर टेस्टिंग की शुरुआत होगी। 30 जुलाई को 249.60 आरएल मीटर तक भरकर टेस्टिंग होगी। हर सात दिन में 0.60 फीट जलस्तर बढ़ाकर टेस्टिंग होगी। 15 सितंबर को 253 आरएल मीटर तक जलस्तर पहुंचेगा।

Comment List