सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी : कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी, सुरक्षा एजेंसियों में अलर्ट
पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही
राजधानी जयपुर से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई। जयपुर के सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग तुरंत हरकत में आ गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेशन कोर्ट परिसर को एहतियातन खाली करवाया जा रहा।
जयपुर। राजधानी जयपुर से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। जयपुर के सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग तुरंत हरकत में आ गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेशन कोर्ट परिसर को एहतियातन खाली करवाया जा रहा है। कोर्ट में मौजूद न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए सभी अदालतों की कार्यवाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पूरे सेशन कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हर कोने की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता लगाया जा सके।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। फिलहाल धमकी की सत्यता की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि धमकी किस माध्यम से और किसके द्वारा दी गई। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आगे की जानकारी जांच के बाद सामने आएगी।

Comment List