सेश सेरेमनी में एलीट की टॉप 26 फाइनलिस्ट घोषित
तीन टॉफ विनर्स को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी
शो डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि 26 गर्ल्स का चयन फाइनल के लिए हुआ है। सभी को अजमेर रोड स्थित एक रिसोर्ट में सात दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी।
जयपुर। ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान की टॉप 26 फाइनलिस्ट की घोषणा एक कार्यक्रम में हुई। इस दौरान सेश सेरेमनी भी हुई। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट डॉ. जगदीश चंद्रा, आचार्य हिमानी शास्त्री और पेट्रोन जेडी माहेश्वरी ने टॉप फाइनलिस्ट को मोटिवेट किया। शो डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि 26 गर्ल्स का चयन फाइनल के लिए हुआ है। सभी को अजमेर रोड स्थित एक रिसोर्ट में सात दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी। इसके बाद जयपुर में ही फिनाले होगा, जिसमें एलीट मिस राजस्थान-2023 के सिर ताज सजेगा और तीन टॉफ विनर्स को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी।
ये बनीं टॉप फाइनलिस्ट
मल्हारी सिंह, क्रत्वी सिंह राठौड़, उर्वशी सोनी, अल्फिरदौश खान, शशि मीना, स्रेहा शर्मा, मनीषा सिंह, मुस्कान कोठारी, पीहू चौधरी, दीपाली जैन, विशाखा खत्री, नैना परमार, सुहाना तोमर, श्रेया शर्मा, योगिता धैया, मिताली कुमावत, समीक्षा अरोड़ा, ईशा तुलायत, इशिता मेहता, मनीषा वाधवानी, नेहा शेखावत, मंशा परनामी, स्तुति बर्थवाल, अलका चौधरी और कविता चौधरी ने टॉप 26 फाइनलिस्ट में जगह बनाई है।
3
Comment List