इंटरनेशनल म्यूजियम डे पर पर्यटकों का स्वागत : सैलानियों को मिला निशुल्क प्रवेश, हवामहल स्मारक में प्रदर्शनी का आयोजन
कठपुतली कला का प्रदर्शन कर पर्यटकों को किया रोमांचित
पीतल की मूर्तियां, पारंपरिक लघु चित्रकला, वस्त्र कला और फोटोग्राफी अभिलेखों के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक विरासत और समकालीन दृष्टिकोण के बीच गहन संवाद स्थापित किया गया।
जयपुर। इंटरनेशनल म्यूजियम डे के अवसर पर रविवार को शहर के आमेर महल, हवामहल स्मारक, जंतर-मंतर स्मारक, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय सहित अन्य स्मारकों पर देशी और विदेशी पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया गया। साथ ही पर्यटकों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। पर्यटक भी स्वागत से अभिभूत नजर आए। स्मारकों में लोक कलाकारों ने ।
हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि पर्यटकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान यहां 19986 देशी और 188 विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर स्मारक के प्रथम चौक स्थित गैलेरी में म्यूजियम क्रॉनिकल्स विषय पर समकालीन कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें पीतल की मूर्तियां, पारंपरिक लघु चित्रकला, वस्त्र कला और फोटोग्राफी अभिलेखों के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक विरासत और समकालीन दृष्टिकोण के बीच गहन संवाद स्थापित किया गया।

Comment List