हाईवे पर दर्दनाक हादसा : ट्रेलर को पीछे से टक्कर मारने पर ट्रक में लगी आग, ट्रक चालक और खलासी जिंदा जले
घायल ट्रेलर चालक अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक की केबिन में फंसे दोनों के शवों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
दूदू। जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस हाइवे के जयपुर रोड पर दूदू निकट गुरुवार सुबह आगे चल रहे ट्रेलर चालक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण ट्रक की केबिन में आग लग गई और चालक व खलासी जिंदा जल गए। ट्रक में शीशा भरा था। केबिन में फंसे उन दोनों को बाहर निकाला जाता, उससे पहले ही ट्रक आग का गोला बन गया। इस तरह दोनों की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल व दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे। करीब एक घंटे बाद पहुंची दमकलों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक की केबिन में फंसे दोनों के शवों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। घायल ट्रेलर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब 3 बजे दूदू से जयपुर की तरफ कच्चे सीमेंट से भरा ट्रेलर जा रहा था। इस दौरान पीछे से शीशों से भरे ट्रक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक बिलोदा थाना डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ निवासी जगदीश (62) पुत्र मोतीलाल जाट व खलासी प्रतापगढ़ जिला निवासी पंकज की आग में जलने से मौत हो गई। जबकि घायल ट्रेलर चालक को उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

Comment List