वन्यजीव गणना को लेकर झालाना में हुई ट्रेनिंग : झालाना और आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में 4 दिन बंद रहेगी सुबह की सफारी
कैमरा ट्रेप सर्वे करीब 25 दिनों तक चलेगा
इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों की ओर से वन्यजीव गणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों सहित अन्य जानकारी दी गई।
जयपुर। जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में 12 मई को वाटर होल पद्धति से वन्यजीवों की गणना होगी। इसके लिए वन विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। इसको लेकर गुरुवार को झालाना नाका स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर में वन विभाग कर्मचारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को वन्यजीव गणना संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डीसीएफ विजयपाल सिंह, एसीएफ प्राची चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़, रेंजर जितेन्द्र सिंह शेखावत सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों की ओर से वन्यजीव गणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों सहित अन्य जानकारी दी गई।
झालाना और आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में 4 दिन बंद रहेगी सुबह की सफारी
झालाना एवं आमागढ़ लेपर्ड सफारी में साइंस और कैमरा ट्रेप सर्वे किया जाएगा। इसके चलते झालाना लेपर्ड सफारी में 12 से 15 मई तक और आमागढ़ लेपर्ड सफारी में 10 से 13 मई तक सुबह की पारी में सफारी बंद रहेगी। रेंजर जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि दोनों जगह साइंस और कैमरा ट्रेप सर्वे किया जाना है। इसलिए दोनों सफारियों को सुबह की सफारी के लिए बंद रखा जाएगा। ताकि बिना किसी परेशानी के सर्वे पूरा हो सके। शेखावत ने बताया कि यहां साइंस सर्वे करीब तीन दिन चलेगा। वहीं कैमरा ट्रेप सर्वे करीब 25 दिनों तक चलेगा।

Comment List