अमरनाथ यात्रियों को बीच रास्ते में छोड़कर फरार होने वाला ट्रैवल्स कम्पनी का संचालक गिरफ्तार
लक्की टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक संजय सिंह नरूका से गाड़ी बुक कराई थी
इस रिपोर्ट पर टीम ने आरोपी संजय सिंह नरूका की तलाश किराए के मकान शिव शक्ति कॉलोनी शास्त्री नगर की तलाश की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला।
जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अमरनाथ यात्रियों को बीच रास्ते टैंट में छोड़कर फरार होने वाले ट्रैवल्स कम्पनी के संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित संजय सिंह नरूका (42) लक्ष्मणगढ़ अलवर का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई 2025 को परिवादी कमल कुमावत निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी शास्त्री नगर ने रिपोर्ट दी कि उसने और उसके 14 साथियों ने 11 जुलाई 2025 को अमरनाथ यात्रा के लिए लक्की टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक संजय सिंह नरूका से गाड़ी बुक कराई थी।
एक व्यक्ति से 8500 रुपए में यात्रा करना तय हुआ। इसकी पूरी राशि संजय सिंह नरूका को देकर शास्त्री नगर से अमरनाथ दर्शन के लिए रवाना हुए। दर्शन कर 17 जुलाई 2025 को वापस आकर संजय सिंह नरूका से संपर्क किया तो उसका फोन बंद आया। जिसे हमने काफी तलश किया तो वह नहीं मिला। इस रिपोर्ट पर टीम ने आरोपी संजय सिंह नरूका की तलाश किराए के मकान शिव शक्ति कॉलोनी शास्त्री नगर की तलाश की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

Comment List