विदेशी कोयला चुराने वाले दो बदमाश कच्छ से गिरफ्तार

आरोपी पिछले 19 माह से चल रहा था फरार

विदेशी कोयला चुराने वाले दो बदमाश कच्छ से गिरफ्तार

11 हजार के इनामी आरोपी साहित एक अन्य बदमाश को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया है

जयपुर। सीआईडी क्राइम ब्रांच रेंज सेल जोधपुर की टीम ने विदेशी कोयला चोरी करने के मामले में वांछित 11 हजार के इनामी आरोपी साहित एक अन्य बदमाश को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 19 माह से फरार चल रहा था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी समा याकूब इब्राहिम और मीठू मथड़ा इब्राहिम निवासी गांधीधाम कच्छ (गुजरात) को गिरफ्तार किया है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी सुभाष चंद के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल कांस्टेबल सुमेरसिंह, सुरेन्द्रसिंह और चालक प्रेम कुमार गुजरात के गांधीधाम पहुंचे और समा याकूब इब्राहिम के साथ मामले में वांछित मीठू मथड़ा इब्राहिम को गिरफ्तार किया। रशिया, इंडोनेशिया और यूएसए से महंगा कोयला गुजरात बंदरगाह पहुंचता है। उसके बाद ट्रकों में भरकर अलग-अलग जगह पर भेजा जाता है। इस दौरान बदमाश ट्रक चालकों से मिलीभगत कर कोयले को उतारकर नकली कोयले की मिलावट कर वापस गाड़ी को आगे भेज देते थे। असली कोयले को फ र्जी बिलों के जरिए दूसरे लोगों को बेचते थे।

Post Comment

Comment List