शिक्षा विभाग के दो अहम फैसले : दो चरणों में मिलेंगी पुस्तकें, सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैग का 50 प्रतिशत वजन कम होगा
अभिभावकों के लिए माय करियर एडवाइजर एप लॉन्च
सरकारी स्कूलों में बच्चों को राहत देने के लिए शिक्षा विभाग ने दो अहम फैसले लिए हैं। नई शिक्षा नीति 2020 के हिसाब से सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैग का वजन 50 प्रतिशत तक कम होगा। कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को दो चरणों में किताबें मिलेंगी। शैक्षणिक सत्र 2026-27 से यह नई व्यवस्था लागू होगी। सत्र 2027-28 में बैग का भार घटकर 25 प्रतिशत तक होगा।
जयपुर। सरकारी स्कूलों में बच्चों को राहत देने के लिए शिक्षा विभाग ने दो अहम फैसले लिए हैं। नई शिक्षा नीति 2020 के हिसाब से सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैग का वजन 50 प्रतिशत तक कम होगा। कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को दो चरणों में किताबें मिलेंगी। शैक्षणिक सत्र 2026-27 से यह नई व्यवस्था लागू होगी। सत्र 2027-28 में बैग का भार घटकर 25 प्रतिशत तक होगा। इससे बच्चों को भारी स्कूल बैग की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही, छात्रों और अभिभावकों के लिए माय करियर एडवाइजर एप लॉन्च हुआ है।
इस एआई आधारित एप से करियर को लेकर सही दिशा मिलेगी। विभाग ने माय करियर एडवाइजर मोबाइल एप कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों, अभिभावकों और काउंसलर्स के लिए बनाया है। एप के माध्यम से विद्यार्थी एप्टीट्यूड, इंटरेस्ट और वैल्यूज टेस्ट के जरिए सेल्फ रिव्यू कर अपनी रुचि, योग्यता और कौशल के अनुसार पर्सनलाइज्ड करियर गाइडेंस हासिल हो सकेंगे।

Comment List