धौलपुर में परिवहन निरीक्षकों की अवैध हिरासत पर हंगामा, संघ ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
परिवहन आयुक्त रेणु खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा
धौलपुर में 2 परिवहन निरीक्षकों को रातभर अवैध हिरासत में रखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है
जयपुर। धौलपुर में 2 परिवहन निरीक्षकों को रातभर अवैध हिरासत में रखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने इस घटना के विरोध में प्रदेशभर में काली पट्टी बांधकर कार्य किया और परिवहन मुख्यालय पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में परिवहन निरीक्षकों ने अपर परिवहन आयुक्त रेणु खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा।
संघ ने धौलपुर एसपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने के निर्देश जारी करने की मांग की। संघ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News
13 Mar 2025 17:02:34
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि रंगों...
Comment List