शराब के नशे में डंपर चालक की सड़क पर तबाही : सड़क पर बिखरे लोगों के शरीर के टुकड़े, 13 लोगों की मौके पर ही मौत
कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर रोड नंबर-14 से हाईवे की ओर चढ़ रहा था। तभी अचानक वह सामने चल रहे वाहनों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया।
जयपुर। हरमाड़ा थाना क्षेत्र में दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। लोहा मंडी इलाके में तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर कई वाहनों को कुचलता चला गया। हादसा इतना भयावह था कि कई गाड़ियां कबाड़ में तब्दील हो गईं और सड़क पर चीख-पुकार हो गई। इस भीषण हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर रोड नंबर-14 से हाईवे की ओर चढ़ रहा था। तभी अचानक वह सामने चल रहे वाहनों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। डंपर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई लोगों के शरीर के अंग कटकर सड़क पर बिखर गए और चारों ओर अफरा-तफरी हो गई। घटना के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।
हादसे से कुछ देर पहले भी डंपर चालक ने एक कार को टक्कर मारी थी। इसके बाद वह तेज रफ्तार में आगे बढ़ा और एक के बाद एक कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि डंपर की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी और चालक नशे की हालत में था। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने साहस दिखाते हुए आरोपी चालक को मौके पर ही पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी
हादसे की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल,उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद, डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहराडा समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे।
भजनलाल ने दिए घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश
हरमाड़ा क्षेत्र में डंपर से हुए दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहत और उपचार कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने हादसे की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने जयपुर अस्पताल में भर्ती घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा और के.के. बिश्नोई को अस्पताल भेजा गया है, वहीं मंत्री सुरेश रावत और सुमित गोदारा को अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। शर्मा लगातार घटना की जानकारी ले रहे हैं और कलेक्टर, अस्पताल प्रशासन तथा अस्पताल के चिकित्सकों से अपडेट प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार में पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरती जाए।
भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शर्मा ने चिकित्सकों एवं अधिकारियों को प्रभावितों को त्वरित राहत और उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। शर्मा ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि दुःख की इस समय में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी हैं तथा सरकार उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाएगी।

Comment List