ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सिंधीकैंप थाना पुलिस की कार्रवाई : रोडवेज बस चालक से स्मैक बरामद, बस भी की जब्त; फोन में मिली नशीले पदार्थों से संबंधित बातचीत की रिकॉर्डिंग
पूछताछ की जा रही
पुलिस आयुक्तालय की ओर से संचालित ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सिंधीकैंप थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। पुलिस आयुक्तालय की ओर से संचालित ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सिंधीकैंप थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त धर्मवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
गश्त और चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी किशोर सिंह शेखावत निवासी सरदारशहर, चुरू को पकड़ा, जो राजस्थान रोडवेज अनुबंधित बस का चालक है। आरोपी के कब्जे से 400 ग्राम डोडा चूरा पाउडर एवं 125 ग्राम स्मैक बरामद की गई। साथ ही, घटना में प्रयुक्त बस को जब्त कर लिया गया, जिसका इस्तेमाल मादक पदार्थों के परिवहन में किया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया, जिसमें नशीले पदार्थों से संबंधित बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह इतनी भारी मात्रा में स्मैक कहां से लाया और इसे कहां सप्लाई किया जाना था...पुलिस टीम इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Comment List