पाण्डूपोल मन्दिर के सिलीबेरी गेट को श्रद्धालुओं और आमजन के लिए बन्द करना दुर्भाग्यपूर्ण : जूली
भगवान के मार्ग में बाधा उत्पन्न नहीं करें
जूली ने गेट को पुन: खोले जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि सरकार भक्त और भगवान के मार्ग में बाधा उत्पन्न नहीं करें।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि सरिस्का अभयारण्य में स्थित श्री पाण्डूपोल हनुमान जी मन्दिर के सिलीबेरी गेट को बिना किसी स्पष्ट आदेश अश्रद्धालुओं और आमजन के लिए बन्द कर दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जूली ने गेट को पुन: खोले जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि सरकार भक्त और भगवान के मार्ग में बाधा उत्पन्न नहीं करें।
जूली ने बताया कि पाण्डूपोल हनुमान जी का मन्दिर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। प्रतिदिन यहां हजारां श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं और मन्दिर तक पहुंचने के लिए सिलीबेरी गेट वर्षों से श्रद्धालुओं और स्थानीय ग्रामीणजन के लिए सुगम और सुविधाजनक मार्ग रहा है। इसे बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए बन्द करने से स्थानीय ग्रामीण और श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने इस गेट को पुन: खुलवाये जाने के लिये ज्ञापन भी दिया है।
इस गेट को बन्द कर देने से वृद्धजनों, महिलाओं, बच्चों और बीमारों को दुर्गम मार्ग से लम्बी दूरी तय करके जाना पड़ता है। इससे स्थानीय ग्रामीणों के दैनिक आवागमन, रोजगार और क्षैत्रीय व्यापार भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। आमजन और श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए पाण्डूपोल हनुमान जी मन्दिर के सिलीबेरी गेट को आमजन और श्रद्धालुओं के लिए अविलम्ब खोला जाए।

Comment List