कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष की वेल में नारेबाजी, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
नेता प्रतिपक्ष जूली जब इस मुद्दे पर बोलने लगे तो स्पीकर ने टोका
विधानसभा में मंगलवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष ने एक बार फिर सदन में हंगामा किया
जयपुर: विधानसभा में मंगलवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष ने एक बार फिर सदन में हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दो बार पहले 12 बजे तक और फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी। प्रश्नकाल में विधायक सुरेश गुर्जर के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में चोरी व डकैती के दर्ज प्रकरण को लेकर सवाल उठने के बाद तकरार बढ़ी। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के जवाब के बाद विपक्षी सदस्य असंतुष्ट नजर आए। नेता प्रतिपक्ष जूली जब इस मुद्दे पर बोलने लगे तो स्पीकर ने टोका और कहा कि यह खानपुर से जुड़ा प्रश्न है आप नहीं बोलेंगे। इस पर जूली ने एतराज जताते हुए कहा कि महत्वपूर्ण प्रश्न है,इसलिए हम पूछेंगे। स्पीकर के टोकने पर विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।
सदन में लगातार विपक्ष के हंगामे के चलते स्पीकर ने सदन के कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष सदस्य वेल में आकर फिर नारेबाजी करने लगे। विधानसभा स्पीकर ने स्थगन प्रस्ताव से जुड़े विधायकों के नाम पढ़कर कहा कि अधिकांश स्थगन प्रस्ताव कांग्रेस विधायकों के हैं, इसलिए विधायक सीट पर जाकर बैठ जाएं। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। महिला विधायकों के आगे बढ़ने पर स्पीकर ने मार्शल बुला लिए, जिनकी महिला विधायकों के साथ धक्कामुक्की हो गयी। मामला शांत नहीं होने पर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी।

Comment List