वासुदेव देवनानी की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं, कहा- श्रीकृष्ण का जीवन कर्तव्य, सत्य और निष्काम कर्म की देता है प्रेरणा
गीता केवल एक ग्रंथ ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन कर्तव्य, सत्य और निष्काम कर्म की प्रेरणा देता है। गीता केवल एक ग्रंथ ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। आज के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आचरण और कर्मों से समाज में प्रेम, सछ्वावना और न्याय की स्थापना करें।
देवनानी ने कहा कि श्रीकृष्ण के आदर्श प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र निर्माण और जनकल्याण के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और मानवीय मूल्यों की रक्षा करें तथा समाज में सकारात्मकता और सछ्वावना का वातावरण निर्माण करें।

Comment List