सात डिजिट नंबर वाले वाहनों का वेरिफिकेशन शुरू : क्रेन से वाहन लेकर पहुंचे लोग, जयपुर आरटीओ प्रथम कर चुका 2,129 वाहनों की आरसी ब्लैकलिस्ट
दस्तावेज सही नहीं होने पर वाहनों की आरसी निलंबित होगी
वाहनों की जांच होगी। इसके बाद इनकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी जाएगी। दस्तावेज सही नहीं होने पर वाहनों की आरसी निलंबित होगी।
जयपुर। परिवहन विभाग 7 अंकों के संदिग्ध और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों का जगतपुरा परिवहन कार्यालय में वेरिफकेशन कर रहा है। गुरुवार (छुट्टी के दिन) करीब 200 लोग अपने वाहनों को क्रेन से लेकर कार्यालय पहुंचे, जहां उनका वेरिफिकेशन किया गया। शुक्रवार को भी वाहनों की जांच होगी। इसके बाद इनकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी जाएगी। दस्तावेज सही नहीं होने पर वाहनों की आरसी निलंबित होगी।
आरटीओ प्रथम के अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने पिछले दिनों 2,129 वाहनों की आरसी को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश जारी करते हुए सभी वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। आरटीओ कार्यालय जगतपुरा में तीन दिन (24, 25 और 26 दिसंबर को) इन वाहनों की अनिवार्य रूप से फिजिकल जांच की जा रही है। जांच में यदि दस्तावेज सही पाए जाते हैं, तो संबंधित वाहनों की आरसी को बहाल कर दिया जाएगा। वहीं जिन मामलों में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सकेंगे, उन वाहन मालिकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। प्रदेशभर में करीब 7 डिजिट के लगभग 10 हजार वाहनों का गलत तरीके से बैकलॉग किया गया था।

Comment List