दिसंबर में वाहनों की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री, नए साल में दाम बढ़ने और जीएसटी कटौती का असर
रेनो इंडिया ने 3,845 वाहन बेचे
जीएसटी कटौती से बढ़ी मांग के चलते दिसंबर 2025 में वाहन बिक्री ने लगातार तीसरे महीने रिकॉर्ड बनाया। मारुति सुजुकी ने 2.17 लाख, महिंद्रा ने 86,090, टाटा मोटर्स ने 50,046 और हुंडई ने 58,702 वाहन बेचे। रेनो की बिक्री भी 33% बढ़ी। कई कंपनियों ने सालाना रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की।
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती से उत्साहित ग्राहकों की बढ़ी खरीद से घरेलू बाजारों में वाहनों की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री का सिलसिला लगातार तीसरे महीने दिसंबर में भी जारी रहा। मारुति सुजुकी समेत कई कंपनियों ने दिसंबर 2025 में मासिक और पूरे साल के दौरान वार्षिक बिक्री के नए रिकॉर्ड की जानकारी दी है।
मारुति ने दो लाख से अधिक वाहन बेचे :
मारुति सुजुकी ने बताया कि उसने दिसंबर में कुल 2,17,854 वाहन बेचे जिसमें घरेलू बिक्री सर्वकालिक उच्चतम स्तर 1,82,165 इकाई पर रही। कंपनी ने दूसरी कंपनी (सुजुकी) के 9,950 वाहन बेचे जबकि निर्यात 25,739 इकाई रहा। साथ ही कैलेंडर वर्ष 2025 में उसकी कुल बिक्री 23,51,139 इकाई रही जो अपने-आप में नया रिकॉर्ड है। जीएसटी की दरों और ढांचे में 22 सितंबर 2025 को बदलाव किया गया था। इसमें अधिकतर वाहनों के दाम कम किये गये हैं। साथ ही, कई कंपनियों के एक जनवरी से दाम बढ़ाने की घोषणा के कारण भी लोगों ने दिसंबर में ज्यादा वाहन खरीदे।
महिन्द्रा ने 50,946 वाहन बेचे :
महिंद्रा ऑटो की कुल बिक्री दिसंबर में 25 प्रतिशत बढ़कर 86,090 इकाई रही। कंपनी ने घरेलू बाजार में 50,946 वाहन बेचे जो दिसंबर 2024 के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक है। उसके वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 24,786 इकाई पर पहुंच गयी।
बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रही : महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नलिनीकांत गोल्लागुंटा ने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2025 में कंपनी के एसयूवी और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रही।
टाटा ने 50,046 वाहन बेचे :
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (टीएमपीवी) के यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर में 13.1 प्रतिशत बढ़कर 50,046 इकाई रही। निर्यात 59 इकाई से बढ़कर 473 इकाई पर पहुंच गयी। इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री 24.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,906 इकाई पर रही।
लगातार पांचवें साल रिकॉर्ड बनाया: टीएमपीवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश चंद्रा ने बताया कि कैलेंडर वर्ष 2025 में कंपनी ने लगातार पांचवें साल रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। उसने कुल 5,87,218 वाहन बेचे। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी 81,125 इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर रही। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में डीलरों को जहां 1,71,103 वाहन बेचे, वहीं तिमाही पंजीकरण पहली बार 2,00,000 इकाई के पार पहुंच गया।
हुण्डई ने 58,702 वाहन बेचे :
हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री दिसंबर में 6.6 प्रतिशत बढ़कर 58,702 इकाई हो गयी। उसने घरेलू बाजार में 42,416 इकाई बेचे जबकि निर्यात 26.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16,286 इकाई रहा।
रेनो इंडिया ने 3,845 वाहन बेचे :
रेनो इंडिया की बिक्री दिसंबर में 33.4 प्रतिशत बढ़ी। उसने कुल 3,845 वाहन बेचे। कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर जुलाई-दिसंबर के दौरान बिक्री में 18.2 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई।

Comment List