शातिर नकबजन गिरफ्तार : एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा, आरोपी दिन के समय सूने आवासों को बनाता था निशाना
चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया हैं
पश्चिम के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि करधनी थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। आरोपी दिन में सूने आवासों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, खुफिया तंत्र और संदिग्धों की निगरानी के आधार पर आरोपी को दबोच लिया।
पश्चिम के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि करधनी थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने क्षेत्र में दिन में हो रही चोरी की वारदातों के स्थलों का निरीक्षण कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूर्व में चालानशुदा अपराधियों और संदिग्धों पर नजर रखी गई। इसी दौरान पुलिस ने थाना करधनी के प्रकरण संख्या 641/2025 में संदिग्ध अभिजीत कुमावत उर्फ अभिषेक कुमावत को पूछताछ के लिए दस्तयाब किया, जिसने पूछताछ में करधनी सहित आस-पास के थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक सूने मकानों में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया हैं।

Comment List