वक्फ का नया कानून गरीब मुसलमानों के अधिकार की रक्षा करेगा : भजनलाल शर्मा

भाजपा ऑफिस में हुई वक्फ जनजागरण अभियान की प्रदेशस्तरीय कार्यशाला

वक्फ का नया कानून गरीब मुसलमानों के अधिकार की रक्षा करेगा : भजनलाल शर्मा

डिप्टी सीएम बैरवा, प्रभारी राधामोहन, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित बड़े नेता, विधायक रहे मौजूद 

जयपुर। नए वक्फ बोर्ड कानून को लेकर भाजपा ऑफिस में वक्फ जन जानगरण अभियान की प्रदेशस्तरीय कार्यशाला हुई जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि नया कानून गरीब मुसलमानों और अन्य वर्गों के अधिकारों की रक्षा करने वाला है। कांग्रेस और विपक्षी दलों की आदत हो गई है कि वे हर अच्छे काम का विरोध करते हैं और समाज में अफवाह फैलाते है। सीएए कानून को लेकर भी मुसलमानों की नागरिकता समाप्त हो जाएगी जैसी बेबुनियाद अफवाह फैलाई थी। आज वे लोग कहां है। ऐसी ही अफवाह अब वक्फ कानून के खिलाफ  फैलाने की कोशिश कर रहे है जो कि देश और समाज के लिए घातक है। पहले किसी भी संपत्ति पर वक्फ का दावा कर दिया जाता था। गरीब अपने अधिकार के लिए लड़ भी नहीं सकता था। अब उसे 90 दिन के लिए नोटिस दिया जाएगा और वह अपने अधिकारों की रक्षा करने में समृद्ध होगा।  इससे होने वाली आय को मुस्लिम समुदाय पर खर्च किया जाएगा जिसका लाभ गरीब मुसलमानों को मिलेगा। 

वक्फ की संपत्ति को कांग्रेसी-मजहबी नेता लूटते रहे, मुस्लिम कल्याण में खर्च नहीं हुआ: राधामोहन दास 
प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस राज में मुस्लिम सिर्फ मोची, दर्जी, पेंटर, बैंड बाजा वाले, पंचर निकालने वाले बनकर रह गए। मोदी की 11 साल की सरकार में केन्द्रीय नौकरियों में पांच की जगह अब 9.5 फीसदी भागीदारी मुस्लिम वर्ग की है। कांग्रेस मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक मानती है। भाजपा स्वाभिमान के साथ उन्हें खड़ा करना चाहती है। वर्ष 2006 में वक्फ की 6 लाख एकड़ संपत्ति थी। कमाई जो 12 हजार करोड़ होनी चाहिए थी वह केवल 163 करोड़ रही। 2025 तक संपत्तियों में बेहताशा बढ़ोतरी हुई और यह 37.94 लाख एकड़ हो गई। आय जो 1 लाख करोड़ होनी चाहिए थी महज 3 करोड़ ही और बढ़ी। कांग्रेस नेताओं और मजहबी नेताओं ने इसे लूटा। मुस्लिम कल्याण को खर्च नहीं हुआ।

अल्लाह की संपत्ति पर डाका डालने वाले बेनकाब हों : मदन राठौड़
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने कहा कि कांग्रेस पहले कहती थी कि भाजपा सत्ता में आई तो मुसलमानों को खा जाएगी लेकिन 11 साल की मोदी सरकार में उनकी तरक्की हुई है। योजनाओं का लाभ मिला है। कांग्रेस के लिए ये वोट का औजार है। भाजपा के लिए सम्मानित नागरिक हैं। कहा कि बोर्ड की संपत्तियां कैसे बढ़ी। गरीब मुसलमान तो पीएम आवास में सर्वाधिक मकान ले रहे हैं। फिर ये कैसे बढ़ी। सर्वाधिक संपत्ति के बावजूद उसका उपयोग मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए नहीं हो रहा है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत