फैशन इंडस्ट्री में युवतियां संवार रहीं अपना करियर

विभिन्न फैशन शोज में दिखा रही हैं प्रतिभा

फैशन इंडस्ट्री में युवतियां संवार रहीं अपना करियर

फैशन डिजाइनिंग की कई गर्ल्स न्यूयार्क फैशन वीक जैसे इंटरनेशनल लेवल के इवेंट में अपने लेटेस्ट कलेक्शन को शोकेस करते हुए अपने टैलेंट लोहा मनवा चुकी है।

जयपुर। आज के दौर में यूथ में ग्लैमर्स इंडस्ट्री की ओर से ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। बात की जाए युवतियों की तो इनको सपनों की उड़ान देने में फैशन डिजाइनिंग खास भूमिका निभा रही है। गुलाबी नगर की बात करें तो युवतियों में इस क्षेत्र को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पहले कई युवतियां इसे सिर्फ  शौक के तौर पर सीखती थी, लेकिन वे अब इसमें अपने भविष्य भी संवार रही है। युवतियों के बढ़ते इस रुझान को देखते हुए शहर के कई संस्थानों में फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कई कोर्स चल रहे है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी से डिग्री या डिप्लोमा लेने के बाद ये गर्ल्स अपने टैलेंट के दम पर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में अपनी पहचान बना रही हैं। जानकारी के अनुसार वहां पर फैशन शो से जुड़े कई शो आयोजित कर रही हैं, जिसमें ट्रेंड के अनुसार आउटफिट्स शोकेस कर रही हैं। फैशन डिजाइनिंग की कई गर्ल्स न्यूयार्क फैशन वीक जैसे इंटरनेशनल लेवल के इवेंट में अपने लेटेस्ट कलेक्शन को शोकेस करते हुए अपने टैलेंट लोहा मनवा चुकी है। इस दौरान कई डिजाइनिंग गर्ल्स के कलेक्शन में प्रदेश के कल्चर तड़का देखने को मिला है। फैशन से जुड़ी इन युवतियों का कहना है कि फैशन डिजाइनिंग अब सिर्फ  ग्लैमर तक सीमित नहीं रहा, यह एक प्रोफेशनल करियर का विकल्प बन चुका है। अब ये इंडस्ट्री युवतियों के लिए आत्मनिर्भरता और सशक्तीकरण का माध्यम बनता जा रहा है। टैलेंट, हार्ड वर्क और क्रिएटिविटीज के दम पर ये नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है। 

वर्तमान में फैशन डिजाइनिंग यूथ के लिए करियर विकल्प बन चुका है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा हम इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते कुछ वर्षों में शहर के कई शिक्षण संस्थानों में यह कोर्स शुरू हो चुका है, जिसमें युवतियों को सफल करियर बनाने का बेहतरीन मंच मिलता है। फैशन डिजाइनर, फैशन स्टाइलिस्ट, मर्चेंडाइजर, फैशन फोटोग्राफर जैसे कई पेशेवर विकल्प इस क्षेत्र में अब मौजूद हैं, जिसमें कई युवतियां अन्तरराष्ट्रीय फैशन शो तक पहुंच रही है।
-राम यादव, फैशन इंडस्ट्री एक्सपर्ट

शुरू से ही फैशन डिजाइनिंग में काफी रुचि थी। इसका कोर्स किया और खुद आउटफिट्स डिजाइन करने लगी और ये कलेक्शन विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से शोकेस भी हो रहे है।
-सौम्या अग्रवाल, फैशन डिजाइनर स्टूडेंट

फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र की खास बात यह भी है कि यह सिर्फ  नौकरी तक सीमित नहीं रहा है। कई युवतियां घर बैठे आनलाइन प्लेटफॉर्म्स से कमाई कर रही है। अब फैशन डिजाइनिंग के बढ़ते दायरे से रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। डिजाइनिंग के साथ-साथ सिलाई, एम्ब्रॉयडरी समेत कई क्षेत्रों में काम मिल रहा है।
-प्रियंका गुप्ता, फैशन डिजाइनर 

Read More महिला के जैकेट से गिरी नोटों की गड्डी लेकर फरार : 50 हजार लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार हुए बरामद

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन? कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शूटरों ने करीब 20...
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास