विश्व वन्यजीव दिवस : विद्यार्थियों एवं वन्यजीव प्रेमियों को दी वन्यजीवों की जानकारी, संरक्षण पर साझा किए विचार
प्रकृति के महत्व की जानकारी दी
वन्यजीव संरक्षण पर अपने विचार साझा किए। रणथंभौर बाघ परियोजना के डीएफओ रणवीर सिंह भंडारी ने वन्य जीव एवं प्रकृति के महत्व की जानकारी दी।
जयपुर। विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सोमवार को रणथंभौर बाघ परियोजना के सीसीएफ अनूप केआर के निर्देशन में विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं वन्यजीव प्रेमियों के साथ वन्यजीवों की जानकारी एवं संरक्षण से जुड़ी प्रश्नोत्तरी, वन्य जीव आधारित पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने वन्यजीव संरक्षण पर अपने विचार साझा किए। रणथंभौर बाघ परियोजना के डीएफओ रणवीर सिंह भंडारी ने वन्य जीव एवं प्रकृति के महत्व की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पृथ्वी को जीवंत बनाए रखने के लिए मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षी पेड़ पौधों का रहना अत्यंत आवश्यक है। वन विभाग की सोशियोलॉजिस्ट ममता साहू ने कहा कि वन्यजीव दिवस का उद्देश्य ही विश्व स्तर पर वन्य जीवो के संरक्षण की दिशा में जागरूकता सहयोग और समन्वय स्थापित करना है। इस मौके पर वन्यजीवों एवं वनों के संरक्षण की शपथ दिलवाई और जीव और वनों से संबंधित जानकारी देकर वन्यजीवों के महत्व को बताया।
Comment List