ये भूख है बड़ी... प्रतिदिन एक हिप्पो की रूटीन डाइट का खर्चा 1500 और एक टाइगर का खर्चा 800 रुपए
बायोलॉजिकल पार्क में किसकी भूख है बड़ी
जवाब-जी हां ‘हिप्पो फैमिली इसमें सबसे आगे’
जयपुर। गुलाबी नगरी में वन्यजीवों को निहारने के बहुत से विकल्प है। वे झालाना लेपर्ड रिजर्व, हाथी गांव और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की विजिट कर विभिन्न प्रजातियों के एनिमल्स को देख सकते हैं। खासकर बायोलॉजिकल पार्क स्थित एगजोटिक पार्क में रहवास कर रही हिप्पो फैमिली सभी के आकर्षण का केन्द्र है। जब इनकी एक दिन की डाइट की बात करें तो ये सुनकर विजिटर्स दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं। जी हां यहां 26 प्रजातियों के 250 एनिमल्स रहवास कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा रूटीन डाइट हिप्पो फैमिली के राजा, रानी और राजकुमारी की है। इस फैमिली के तीनों सदस्यों की एक दिन की डाइट विभाग को करीब 4,500 रुपए पड़ती है।
प्रति दिन एक हिप्पो की रूटीन डाइट
कुट्टी (ज्वार) 40 किलो, कुट्टी (जो) 2 किलो, मक्का 2 किलो, गेहूं का चौकर 7 किलो, चना 3 किलो, मूंगफली 3 किलो, सॉल्ट 200 ग्राम, हल्दी 200 ग्राम, सेब 5 किलो, केले 5 किलो, गाजर 5 किलो, 10 किलो तरबूज केवल गर्मियों में।
दूसरे नम्बर पर टाइगर और लॉयन
बायोलॉजिकल पार्क में हिप्पो के बाद दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा डाइट की अगर बात करें तो इसमें लॉयन और टाइगर का नम्बर आता है। प्रतिदिन एक लॉयन का रूटीन डाइट का खर्चा करीब 800 रुपए आता है। इसमें इन्हें 10 किलो बफेलो मीट और 2 किलो चिकन दिया जाता है। ऐसे में पार्क में एक और लॉयन सफारी में 3 लॉयन रहवास कर रहे हैं। दूसरी ओर प्रति दिन एक टाइगर का रूटीन डाइट का खर्चा भी 800 रुपए आता है। बायोलॉजिकल पार्क में 5 टाइगर रहवास कर रहे हैं। ऐसे में इन टाइगरों की रूटीन डाइट पर विभाग को 4000 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
डाइट खर्चे में तीसरे नम्बर पर लेपर्ड
बायोलॉजिकल पार्क में रहवास कर रहे लेपर्ड की डाइट की बात करें तो प्रति दिन एक लेपर्ड की रूटीन डाइट पर 400 रुपए का खर्चा आता है। इसमें इन्हें 4 किलो बफेलो मीट दिया जाता है। यहां 4 लेपर्ड रहवास कर रहे हैं।
ऐमू पर सबसे कम खर्च
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि यहां रहवास कर रहे ऐमू की डाइट का खर्चा कम है। प्रति एक ऐमू की रूटीन डाइट 70 रुपए है। पार्क में इस समय 3 ऐमू रहवास कर रहे हैं। माथुर ने बताया कि सबसे ज्यादा रूटीन डाइट हिप्पो फैमिली की है।
Comment List